Jhabua News: अपनी मांगों को लेकर पटवारियों ने सौंपा ज्ञापन

झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की रिपोर्ट

झाबुआ। पटवारियों को आने वाली विधिक व्यावहारिक समस्याओं को लेकर मध्य प्रदेश पटवारी संघ के प्रांतीय आवाहन पर आज जिले की समस्त तहसील मुख्यालयों पर पटवारियों ने प्रमुख सचिव राजस्व और आयुक्त भू-अभिलेख के नाम तहसीलदारों को ज्ञापन सौंपे गए।

मध्य प्रदेश पटवारी संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष अखिलेश मुलेवा ने बताया कि प्रदेश में पटवारियों को विभिन्न कार्यों में हो रही व्यावहारिक समस्याओं को लेकर शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षण करने हेतु आठ बिंदूओ पर ज्ञापन प्रदेश के साथ जिले की समस्त तहसीलों में तहसीलदारो को प्रमुख् सचिव राजस्व और आयुक्त भू अभिलेख के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा गया।

श्री मुलेवा ने बताया कि सरकार द्वारा उनकी एक भी मांग को गंभीरता से सुना नहीं गया है आज तक उनकी मांगों पर कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई है।

पटवारियों को इतना अधिक कार्य करने के उपरांत भी जीवनकाल में कोई पदोन्नति नहीं दी जाती पटवारी जिस पद पर पदस्थ होता वहीं से सेवानिवृत्त हो जाता है।

पटवारियों की सी.आर. नहीं लिखी जाती है और ना ही समानमान वेतनमान का लाभ यथा समय दिया जा रहा है।

पटवारियों को समस्या समीक्षा बैठक के नाम पर आए दिन ऑफिसों में बैठाए रखा जाता है।

उन्होंने बताया कि पीएम किसान एवं सीएम किसान सम्मान निधि पटवारियों के गले की फांस बन कर रह गई है, इस योजना में नित नए नए प्रयोग किए जा रहे हैं और पटवारी प्रताड़ित हो रहे हैं।

स्वामित्व योजना बीपीएल जांच एवं खाद्य परची मुख्यमंत्री आवास विकास योजना वर्ष मे दो बार फसल गिरदावरी और अब जायद गिरदावरी को सम्पूर्ण प्रदेश में लागू कर दिया है।

उन्होंने ने बताया कि सीएम हेल्पलाइन ऐसी योजना है, जिसमें पटवारी मानसिक रूप से अत्यधिक प्रताड़ित हो रहे हैं और इस प्रताड़ना से 30 से अधिक साथी दुर्घटनाओं शिकार होकर दिवंगत हो चुके हैं।

इसके अतिरिक्त कानून व्यवस्था एवं अन्य आपत्कालीन सेवा में पटवारियों को लगा दिया जाता है पटवारियों ने मांग की है कि उनकी न्यायोचित मांगों पर शासन गंभीरता पूर्ण विचार करने एवं पटवारियों को मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार सप्ताह में 5 दिन कार्यालय समय में कार्य करने हेतु निर्देश प्रसारित किया जाए अन्यथा की स्थिति में मध्य प्रदेश के पटवारी 1 जून से आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर कार्यालयीन समय में ही कार्य करेंगे एवं इसके लिए शासन-प्रशासन स्वयं जिम्मेदार होंगे।

पटवारी संघ के प्रांतीय आवाहन पर आज जिले की तहसीलों में तहसील अध्यक्ष ईश्वरलाल पाटीदार पेटलावद, मलसिंह जी डामोर थांदला, आनंद मेला मेघनगर, गोपाल जोशी राणापुर, छतर सिंह रावत रामा एवं तहसील झाबुआ मे श्री नानूराम मेंरावत के साथ गोविन्द हाडा, ठाकुर सिह भूरिया, निलेश पाटीदार, आलोक निनामा, नब्बूूसिंह डामोर, पूजा ओसारी, नेहा राठौर, अंजलि कटारा, हेमलता बामनिया, करणसिंह बामनिया ने तहसीलदार आशीष राठौर को ज्ञापन सौंपा|

इस अवसर पर बड़ी संख्या में पटवारीगण उपस्थित रहे।

Author profile
श्याम त्रिवेदी

श्याम त्रिवेदी प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया के लिए दो दशकों से कार्य कर रहे हैं! इनमें नईदुनिया समाचार पत्र और ईटीवी न्यूज चैनल प्रमुख रूप से शामिल है! समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा के लगातार 15 वर्षो से स्ट्रिंगर होकर मध्यप्रदेश शासन के जिला स्तरीय अधिमान्य पत्रकार है! राजनीति और प्रशासनिक विषय पर गहरी पकड रखते हैं! मीडियावाला के झाबुआ-आलीराजुपर के ब्यूरों चीफ है!