Jhabua News: नौकर के भाई ने साथी के साथ मिलकर की चोरी, लगाई कार में आग, दोनों गिरफ्तार

943

Jhabua News: नौकर के भाई ने साथी के साथ मिलकर की चोरी, लगाई कार में आग, दोनों गिरफ्तार

झाबुआ से कमलेश नाहर की रिपोर्ट

झाबुआ: Jhabua News: झाबुआ जिले के कल्याणपुरा में नौकर के भाई ने साथी के साथ मिलकर की चोरी की और कार में आग लगा दी। इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

किस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 24-25 अक्टूबर 2025 की दरमियानी रात को थाना कल्याणपुरा के कस्बे स्थित पुराना बस स्टैंड पर किराना व्यापारी की दुकान में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। चोरों ने दुकान से करीब ₹5,000 नगदी चोरी कर दुकान व व्यापारी की ईको गाड़ी में आग लगा दी थी। इस वारदात के 2 आरोपी पुलिस ने पकड़ लिए है।

उल्लेखनीय हैं कि इस मामले को लेकर लोगों ने कल्याणपुरा बंद रखा था।पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे थे।
उक्त चोरी की घटना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक शिवदयालसिंह द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर त्वरित कार्यवाही हेतु टीमें गठित की थी।

टीमों ने क्षेत्र में लगातार सर्चिंग की, सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिरों से महत्वपूर्ण सूचनाएं प्राप्त की। इस पर कल्याणपुरा पुलिस द्वारा आरोपी ईश्वर एवं कैलाश को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपी:

1. ईश्वर पिता मोहन परमार, उम्र 19 वर्ष, निवासी अथमना फलिया, कल्याणपुरा
2. कैलाश पिता मन्नु गरवाल, उम्र 35 वर्ष, निवासी संदला

भाई के अपमान का लिया बदला-

पूछताछ में आरोपी ईश्वर ने बताया कि दुकान मालिक द्वारा उसके भाई से दुकान और घरेलू कार्य करवाते समय बार-बार अपमानित करने एवं आवश्यकता के समय गाड़ी उधार नहीं देने के कारण उसने साथी अपराधी कैलाश के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया।

साथ ही, कैलाश को पैसों की आवश्यकता होने से दोनों ने मिलकर हाण्डा शोरूम पर चोरी का प्रयास भी किया था तथा बाद में किराना व्यापारी की दुकान से ₹5,000 चोरी कर दुकान और वाहन में आग लगा दी।

इस कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी पेटलावद सुश्री अनुरक्ति साबनानी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरिक्षक नेहा बिरला, एवं उनकी टीम उनि. शिवकुमार सिंह कुशवाह, सउनि उमेश मकवाना, सउनि जगदीश नायक, आर. 427 राजेन्द्र, आर. रवि. तथा थाना रायपुरिया टीम, एस.आई.टी. टीम झाबुआ निरी. दिनेश शर्मा, उनि बृजेन्द्र छाबरिया, उनि एडमिरल तोमर, प्रआर. 62 रतन, आर. 30 गमतु का महत्वपूर्ण योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा पूरी टीम को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।