Jhabua News: Thandla PS and SDOP Office Are Now ISO Certified, SDOP गवली और TI कौशल्या सम्मानित

1014

झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की रिपोर्ट.                                झाबुआ: पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर (ग्रामीण) रेंज चंद्रशेखर सोलंकी ने सोमवार को झाबुआ भ्रमण किया। इस दौरान स्थानीय पुलिस लाईन, एमटी शाखा, पुलिस अधीक्षक कार्यालय , महिला थाना, एवं थाना थांदला का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण पश्चात थांदला थाना प्रभारी ओर एसडीओपी को आईएसओं प्रमाण पत्र दिया गया। पूर्व मे पुलिस अधीक्षक कार्यालय, थाना पेटलावद एवं थाना कोतवाली आईएसओ सर्टिफाईड हो चुके है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंदसिंह वास्कले ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले का थांदला थाना एवं एसडीओपी ऑफिस अब आईएसओ 9001ः2015 सर्टिफाईड हो गया है। पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर (ग्रामीण) रेंज एवं पुलिस अधीक्षक आशुतोश गुप्ता द्वारा एसडीओपी मनोहर सिंह गवली व थाना प्रभारी निरीक्षक कौशल्या चौहान को आईएसओ प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर (ग्रामीण) रेंज ने इसे बड़ी सफलता बताया। उन्होने कहा कि इंदौर (ग्रामीण) रेंज के 10 से 15 थाने आईएसओ सर्टिफाईड थाने हो चुके है। बेहतर व्यवस्था सहित उचित रखरखाव एवं व्यवहार के चलते ही थाना थांदला एवं एसडीओपी कार्यालय को यह प्रमाण पत्र मिला है। जिससे जिले के एसडीओपी ऑफिस थांदला एवं थांदला थाने की प्रदेशभर में अलग पहचान बन गई है। थाने को आईएसओ प्रमाण पत्र मिलने से यहां पर कार्य करने का एक अच्छा माहौल मिलेगा। किसी भी संस्था या कार्यालय को निर्धारित मापदंडों पर खरा उतरने के उपरांत ही यह आईएसओ प्रमाण-पत्र प्राप्त होता है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री आशुतोष गुप्ता, अति. पुलिस अधीक्षक एवं अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

इस उपलब्धि पर थांदला एसडीओपी मनोहर सिंह गवली ने कहा कि थाना ओर एसडीओपी कार्यालय को सर्टीफाईड करवाना हमारे लिए बहुल बडा चेलेंज था। टीम वर्क ओर जनसहयोग के माध्यम से ही संभव था। जो थाना प्रभारी ओर सभी के सहयोग से हो पाया है। इसके लिए थाना टीआई ओर स्टाफ के द्वारा पिछले दो माह से सतत प्रयास किया जा रहा था। वरिष्ठ अधिकारियों का मार्गदर्शन रहा। चूंकी अब आईएसओं सर्टिफाईड है तो हम आगे भी प्रयास करते रहेंगे की इसी प्रकार से मेंटन रहेगा। जो भी पीडित पक्ष रहेगा उसकी हम अधिक से अधिक मदद करते रहेंगे। जो भी परेशानी होगी उसे दूर करने का हर संभव प्रयास करेगे।