Jhabua News: 23 उपार्जन केन्द्रों पर होगी गेहूं, चना खरीदी, 10,688 किसानों ने करवाया पंजीयन

1244
Wheat

झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की रिपोर्ट

झाबुआ: जिले मे गेहूं एवं चना खरीदी के लिए उपार्जन केन्द्रों की तैयारियां की जा चुकी है। इसके लिए किसानों का पंजीयन भी हो चुका है। उपार्जन केन्द्रों पर किसानों की सुविधाओं का पुरा ध्यान रखा जाएगा। गेहू खरीदी के साथ ही भुगतान मे कोई परेषानी न हो इसके लिए अधिकारियों को जिम्मेदारियां दी गई है।

जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एम.के.त्यागी ने जानकारी देते हुए बतया कि 16 मार्च को कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा द्वारा रबी विपणन वर्ष 2022-23 में गेहूॅ, चने की खरीदी हेतु जिला स्तरीय उपार्जन समिति की बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें किसानों को गेहूॅ खरीदी एवं भुगतान में किसी प्रकार की कोई कठिनाई ना हो इस हेतु संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। नई खरीदी व्यवस्था में कृषकों को कोई कठिनाई ना हो इसके निर्देश भी दिए।

श्री त्यागी ने बताया कि इस वर्ष झाबुआ जिले में गेहूॅ खरीदी हेतु 23 उपार्जन केन्द्र निर्धारित किए गये है। जिसमें 9753 कृषको द्वारा गेहूॅ खरीदी के लिए एवं 915 चना खरीदी हेतु पंजीयन कराया गया। सभी उपार्जन केन्द्रो पर कृषकों की सुविधा हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं की गई है। वर्तमान में एसएमएस व्यवस्था के स्थान पर शासन द्वारा कृषकों की सुविधा हेतु स्लाट बुकिंग व्यवस्था की गई है, ताकि कृषकों को अनावश्यक रूप से परेशानी ना हो। वर्तमान व्यवस्था में गेहूॅ की खरीदी 2015 रू.प्रति क्विंटल के मान से की जावेगी।

जिला आपूर्ति अधिकारी श्री त्यागी ने सभी कृषकों से अनुरोध किया गया है कि उपार्जन केन्द्रो पर गुणवत्तापूर्ण एवं साफ-सुथरा गेहूॅ विक्रय हेतु लाएं, ताकि अनावश्यक असुविधा ना हो। प्रत्येक उपार्जन केन्द्र पर गेहूॅ की गुणवत्ता परीक्षण एवं किसानों को कोई असुविधा ना हो इस व्यवस्था हेतु केन्द्रवार नोडल अधिकारी बनाए गए है। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने कृषकों से अपील की करते हुए कहा है कि सभी किसान राज्य शासन की किसान कल्याणकारी योजना का लाभ लें।