बेहतर पुलिसिंग के साथ नवाचार करने में साल भर एक्टिव रही झाबुआ पुलिस
झाबुआ:बेहतर पुलिसिंग के साथ ही क्षेत्र के युवाओं, महिलाओं और बच्चों को जागरुक करने के लिए झाबुआ पुलिस पूरे साल भर तक एक्टिव रही। इस दौरान जिला पुलिस ने एसपी पदम विलोचन शुक्ला के निर्देशन में कई अभियान चलाए। जिसमें क्षेत्र में चल रही कुरितियों को दूर करने तक का प्रयास किया गया। उनके प्रयास भी रंग लाए, वहीं पुलिस मुख्यालय की ओर से पुलिस कल्याण के कार्यक्रम भी इस जिले में लगातार चलते रहे।
जिले में शिक्षा का अभाव है । आदिवासी समाज अपनी बेटियों को एवं बच्चों को शिक्षा प्रदाय करने में कम रूचि लेते हैं, जिसके कारण अन्य राज्यों में पलायन कर जाते हैं तथा वहां जाकर मजदूरी के माध्यम से अपना जीविकोपार्जन करते हैं । यहां पर बाल विवाह, दहेज, डाकन समस्या, शराब जैसी कुरीतियां भी अशिक्षा के कारण प्रचलित हैं । कुरीतियों को सामाजिक स्तर पर समाप्त करने के लिए सामुदायिक पुलिसंग के माध्यम से प्रयास पुलिस ने किए। इसको दृष्टिगत रखते हुए विभिन्न माध्यमों से जन जागरूकता का एक विशेष अभियान जिला पुलिस झाबुआ के द्वारा जन सहयोग एवं सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से निरंतर चलाया जा रहा है।
*ये अभियान चलाए*
झाबुआ पुलिस ने रक्षा सखी मित्र योजना चलाई, इस योजना में बाल विवाह की कुरीति से बचने, सायबर अपराधों से दूर रहने और बवाव के तरीके बताए गए। ग्राम रक्षा समितियों को पुनर्गठन किया गया। पूर्व के जितने सदस्य थे , उनका पुनर्रीक्षण किया गया तथा निष्क्रिय सदस्यों को हटाकर सक्रिय सदस्यों को जोड़ा गया । जिन स्थानों पर पुलिस का पहुंच पाना कठिन होता है वहां ग्रामवासियों को अनुरोध किया गया कि आप इनकी मदद से अपने ग्राम, मोहल्ला, वार्ड या फलिया में घटित होने वाले असामाजिक कृत्य अथवा अपराधों की जानकारी देकर पुलिस का सहयोग तत्काल प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा खेल एवं क्रिकेट प्रतियोगिताएं भी गांव-गांव में पुलिस ने करवाई। वहीं दिशा लर्निंग सेंटर में भी पुलिस परिवार के विद्यार्थियों को सुविधाएं प्रदान की गई।