सीएम के निर्देश पर झाबुआ एसपी को हटाया
भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर झाबुआ के एसपी अरविंद तिवारी को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। इस संबंध में राज्य के गृह विभाग ने आज आदेश भी जारी कर दिए हैं।
इस संबंध में बताया गया है कि झाबुआ के पीजी कॉलेज में दो पक्षों में अतिक्रमण को लेकर कल विवाद हो गया था। विवाद
कॉलेज छात्रों और ग्रामीणों के बीच हुआ था। विवाद को लेकर करीब 150 छात्र पुलिस थाने पहुंचे थे।
इर दौरान छात्रों ने FIR की मांग की थी लेकिन लिखी नहीं गई। इस संबंध में
छात्रों ने एसपी को जब फोन लगाया तो उन्होंने छात्रों से बहुत बदतमीजी से बात की।
छात्रों की मांग थी अतिक्रमण करने वालो पर FIR की जाय, साथ ही हमे सुरक्षा प्रदान की जाय।
फोन पर एसपी की बदतमीजी की रिकॉर्डिंग सामने आने के बाद मुख्यमंत्री ने इस घटना को बहुत गंभीरता से लिया और इस संबंध में आज सुबह गृह विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और डीजीपी से चर्चा की और तत्काल एसपी को हटाने के निर्देश दिए। सीएम द्वारा दिए निर्देश के पालन में गृह विभाग द्वारा एसपी को हटाने के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।