J&K Assembly Election : 10 साल बाद जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की हलचल, पहले चरण की अधिसूचना जारी!

पहले चरण में 7 जिलों की 24 सीटों के लिए 18 सितंबर को मतदान होगा!

177

J&K Assembly Election : 10 साल बाद जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की हलचल, पहले चरण की अधिसूचना जारी!

Srinagar : दस साल बाद जम्मू-कश्मीर में हो रहे विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी गई। अधिसूचना के अनुसार सात जिलों अनंतनाग, कुलगाम, शोपियां, पुलवामा, डोडा, किश्तवाड़ व रामबन की 24 सीटों के लिए 27 अगस्त तक नामांकन होगा। पहले दिन किसी भी सीट पर पर्चा दाखिल नहीं किया गया। जम्मू-कश्मीर में 18 सितंबर को पहले चरण में जिन 24 सीटों पर वोटिंग होनी है उनमें से 16 सीटें कश्मीर घाटी और 8 सीटें जम्मू इलाके की है।

इस बीच विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता सूची का प्रकाशन भी कर दिया गया। प्रदेश में कुल 8878832 मतदाता 90 विधायकों का चुनाव करेंगे। इनमें 75812 सर्विस वोटर हैं। पहले चरण की अधिसूचना के साथ ही प्रदेश में राजनीतिक उठापटक तेज हो गई।

पीडीपी के मुख्य प्रवक्ता सुहैल बुखारी व डीडीसी डॉ हरबख्श सिंह, अपनी पार्टी के उपाध्यक्ष जफर इकबाल मन्हास व उनके बेटे व शोपियां नगर परिषद उपाध्यक्ष इरफान मन्हास, डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी के महासचिव चौधरी हारुन खटाना ने इस्तीफा दे दिया। वहीं, पीडीपी में दो साल बाद पूर्व मंत्री अब्दुल हक खान शामिल हुए। डॉ हरबख्श ने बारामुला के सांसद इंजीनियर रशीद की अवामी इत्तेहाद पार्टी का दामन थाम लिया है। सुहैल ने पत्ते नहीं खोले हैं, जबकि जफर के कांग्रेस में शामिल होने की संभावना है।

 

93 हजार नए वोटर बढ़े

जम्मू-कश्मीर में 93 हजार नए वोटर बढ़े हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी पीके पोल के अनुसार 18-19 साल के मतदाता 45964 हैं। इनमें 24310 महिलाएं हैं। 18-29 साल की आयु वर्ग वाले 25.34 लाख मतदाता हैं। मतदान केंद्रों की संख्या 11629 से बढ़कर 11838 हो गई है। इसी प्रकार 83191 दिव्यांग तथा सौ साल से अधिक आयु वाले 2428 वोटर हैं।

शनिवार से तीन दिन बंद रहेगा नामांकन, मतदान सुबह सात से शाम 6 बजे तक

इस बीच शनिवार से सोमवार तक तीन दिन नामांकन बंद रहेगा। इस प्रकार मंगलवार को 27 अगस्त को नामांकन के आखिरी दिन भारी संख्या में पर्चा दाखिल करने की उम्मीद है। आयोग की ओर से मंगलवार को सभी चरणों के लिए मतदान का समय भी घोषित किया गया। सभी चरणों में सुबह सात से शाम 6 बजे मत डाले जाएंगे।