
JK Cement Factory Mishap Update: अब तक 4 की मौत,15 घायलों को कटनी रेफर किया गया, रेस्क्यू कार्य पूर्ण
राजेश चौरसिया की रिपोर्ट
पन्ना: मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में सिमरिया के ग्राम पगरा में स्थित जेके सीमेंट कंपनी के निर्माणाधीन हिस्से में एक बड़ा हादसा हो गया। निर्माणाधीन छत के अचानक गिरने से 4 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 15 अन्य घायल हो गए। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई, और तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। निर्माण अधीन छत के कार्य में करीब 100 से अधिक मजदूर लगे हुए थे। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय प्रशासन और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया।
*●प्रत्यक्षदर्शी बोले..*
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो कंपनी के अंदर कई मजदूर काम कर रहे थे और दबने से कई मजदूर घायल हो गए। लोगों ने कहा ,परिजनों ने कहा कि अंदर नहीं जाने दे रहे हैं और ना ही कोई बात सामने अंदर से निकलकर बाहर आ रही है।
*●कमिश्नर बोले..*
कमिश्नर सागर वीरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि रेस्क्यू कार्य पूरा हो चुका है और चार लोगों की मौत हुई है। 15 से अधिक लोग घायल है। इनका कटनी में उपचार किया जा रहा है।
*●DIG बोले..*
छतरपुर रेंज डीआईजी ललित शाक्यवार ने कहा कंपनी ने मृतकों के परिजनों को 18 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है। इसके अलावा, घायलों के इलाज की पूरी जिम्मेदारी भी कंपनी ने ली है।
*●विधायक बोले..*
वहीं पवई विधायक प्रहलाद लोधी का कहना था कि हादसा बहुत बड़ा था चार लोगों की मौत हुई है। 15 से अधिक लोग घायल हैं । घायलों का उचित उपचार किया जा रहा है और कंपनी हर संभव मदद करेगी।





