Job Scam : बैंक मैनेजर की नौकरी का झांसा देकर 4 लाख ठगे!

ऑनलाइन इश्तेहार देखकर अप्लाई किया, फिर क्या हुआ जानिए!

467

Job Scam : बैंक मैनेजर की नौकरी का झांसा देकर 4 लाख ठगे!

Indore : ऑनलाइन धोखाधड़ी का एक और मामला सामने आया है। एक व्यक्ति को निजी बैंक में मैनेजर की पोस्ट दिलाने के नाम पर उससे 4 लाख की धोखाधड़ी को अंजाम दिया गया। 4 लाख रुपए खाते में जमा करवाने के बाद न तो उसे नौकरी मिली और न ऑफर देने वालों से बात हुई।

मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है पुलिस के अनुसार सोमेश पिता उमाशंकर निवासी धनवंतरी नगर द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है कि उसे ऑनलाइन इश्तिहार देखने को मिला, जिसमें एक निजी बैंक में मैनेजर की पोस्ट पर नौकरी दिलाने के लिए ऑफर दिया गया था।

सोमेश को उस नौकरी की सख्त जरूरत थी। इसलिए उसने उस इश्तहार पर दिए नंबरों पर संपर्क किया। जिस पर से मोबाइल धारक प्रिया शर्मा और अतुल श्रीवास्तव ने उसे बैंक में अच्छे पद पर नौकरी दिलाने का झांसा दिया। दोनों आरोपियों ने पीड़ित को इसके एवज में 4 लाख रुपए जमा कराने के लिए कहा। पीड़ित जरूरतमंद था उसे नौकरी की सख्त जरूरत थी। इसलिए वह मोबाइल पर बात करने वाले आरोपियों के झांसे में आ गया!

उसने 4 लाख रुपए उनके कहने पर अलग-अलग मद में जमा करा दिए, लेकिन बावजूद उसे न तो नौकरी मिली और न उक्त मोबाइल धारक युवक और युवती से उसकी बात हुई। इस बात से आहत युवक ने थाना राजेंद्र नगर में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मोबाइल नंबर धारक प्रिया शर्मा और अतुल श्रीवास्तव के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है।