
Instagram पर नौकरी का झांसा: नग्न वीडियो बनाकर रुपए लूटे, युवक की बेरहमी से पिटाई भी की
Sikar: (राजस्थान) सोशल मीडिया के ज़रिए ठगी और ब्लैकमेलिंग का एक सनसनीखेज़ मामला Sikar में सामने आया है। Jhunjhunu निवासी एक युवक को इंस्टाग्राम पर नौकरी का लालच देकर पिपराली रोड पर बुलाया गया, जहां तीन युवकों ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर नग्न वीडियो बना लिया और रुपये व सोने की चेन लूट ली।
*Social media से शुरू हुआ जाल*
पीड़ित युवक सीकर में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। 3 नवंबर को उसके इंस्टाग्राम अकाउंट पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने एक लिंक भेजा, जिसमें आकर्षक वेतन पर नौकरी का प्रस्ताव था। युवक ने जैसे ही लिंक खोला, चैट के माध्यम से उसे सीकर बुलाया गया। आरोपी ने खुद को किसी कंपनी का प्रतिनिधि बताया और 4 नवंबर को “इंटरव्यू” के नाम पर पिपराली रोड स्थित एक स्थान पर बुलाया।
*निर्माणाधीन इमारत में दिया वारदात को अंजाम*
बताया गया कि दोपहर करीब साढ़े तीन बजे युवक तय जगह पहुंचा। एक व्यक्ति उसे पास की निर्माणाधीन बिल्डिंग में ले गया। थोड़ी ही देर में दो अन्य युवक वहां आ पहुंचे और उन्होंने लाठियों व सरियों से पीड़ित पर हमला कर दिया। मारपीट के बाद आरोपियों ने कपड़े उतरवाकर उसका नग्न वीडियो बना लिया।
*जबरन पैसे ट्रांसफर करवाए, मोबाइल तोड़ा*
इसके बाद आरोपियों ने पीड़ित से मोबाइल पेमेंट ऐप के जरिए 15 हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कराए। उसकी जेब से 3500 रुपये और सोने की चेन भी छीन ली गई। वारदात के बाद मोबाइल फोन तोड़ दिया गया और इंस्टाग्राम लिंक तथा संबंधित चैट डिलीट कर दी गई।
*धमकी देकर फरार*
आरोपियों ने युवक को धमकी दी कि यदि उसने पुलिस में शिकायत की तो उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे। भयभीत युवक ने कुछ देर बाद हिम्मत जुटाई और उद्योग नगर थाने पहुंचकर पूरा मामला दर्ज करवाया।
*पुलिस जांच में जुटी*
उद्योग नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस साइबर टीम की मदद से लिंक भेजने वाले और पैसों के ट्रांजेक्शन की तकनीकी जांच कर रही है।





