Joe Root ने किया बड़ा कारनामा, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में रचा दिया नया इतिहास

202

Joe Root ने किया बड़ा कारनामा, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में रचा दिया नया इतिहास

Joe Rootमहानता के शिखर लगातार बढ़ते जा रहे हैं। टेस्ट क्रिकेट में लगातार उनका जलवा जारी है।पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में बड़ा कारनामा करते हुए उन्होंने नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में जो रूट ने नया कीर्तिमान रच दिया है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत 2019 में हुई थी तब से लेकर अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने का काम जो रूट ने किया है। उन्होंने अब 5000 प्लस रन बना लिए हैं।यहां उनका औसत 51.46 का है और वे 59.11 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में जो रूट ने 16 शतक और 20 अर्धशतक लगाए हैं। जो रूट ने यहां एक और 5000 से ज्यादा रन विश्व टेस्ट चैंपयिनशिप में बना दिए हैं, वहीं दूसरे नंबर का बल्लेबाज अभी तक 4000 रन से भी कम है।बता दें कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अभी तक तीन हजार से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशाने हैं, जिन्होंने 45 मैच खेलकर 3904 रन बनाए हैं।इसके बाद स्टीव स्मिथ हैं, जिन्होंने 45 टेस्ट खेलकर 3486 रन और इंग्लैंड के बेन स्टोक्स ने 48 टेस्ट मैच खेलकर 3101 रन बनाए हैं।

बता दें कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अभी तक तीन हजार से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशाने हैं, जिन्होंने 45 मैच खेलकर 3904 रन बनाए हैं।इसके बाद स्टीव स्मिथ हैं, जिन्होंने 45 टेस्ट खेलकर 3486 रन और इंग्लैंड के बेन स्टोक्स ने 48 टेस्ट मैच खेलकर 3101 रन बनाए हैं।

बाकी किसी दूसरे बल्लेबाज ने तीन हजार से ज्यादा रन नहीं बनाए हैं। वैसे जो रूट जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। माना जा रहा है कि पाकिस्तान के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में वह बड़ी पारी खेलते हुए नजर आ सकते हैं।ऐसे में वह रिकॉर्ड्स भी झड़ी लगाते दिख सकते हैं।