जोगीरा सारा रारा रा…

774

पंडित जयराम शुक्ल के साथ

 जोगीरा सारा रारा रा…

आज गए बस अभी गए जलकुकड़े करते टर्र,
सिरपर जबतक मुकुटमणि हैं फिर काहे का डर।
खुल्ला खेल फरुख्खाबादी जो भी आए जी
बहन भान्जों के बलबूते पट गए जीजा जी।
जोगीरा सारा रारा रा..।
Screenshot 20230307 234035
सिरीमंत महराज बन गए अन्त्योदय के चेले,
राजादिग्गी छुट्टा होकर खुलके किला में खेंले।
कभी पवैया पांसा फेंके, छेंके दर केपी,
कंगूरे से मजा ले रई ओरिजनल बीजेपी।
जोगीरा सारा रारा रा..।
Screenshot 20230308 083909
वीडी ने तो बना के रख दिया बच्चा जच्चा दल,
क्यों? बूढ़े डाँगर जन से फिर चाहें खुद संबल!
घर बैठे जो कोस रहे हैं पानी पी पी पी
जाओ..! और चढाकर कर लाओ एबीभीपी पी।
जोगीरा सारा रारा रा..।
तीन साल से होमग्रास दे पंडिज्जी थक आए,
और शामला हिल का सपना दतिया में धर आए।
अगडम बगडम बोल के कब तक चर्चाओं में जी
साहेब की फटकार मिली तो मुँह को कर लिया सी..
जोगीरा सारा रारा रा…।
Screenshot 20230307 233933
अधरम् मधुरम से साधे हैं दिल्ली का ब्रह्मांड
रयसीना हिल बाँच रहे हैं तोमर सुंदरकांड.।
किला जिला से ऊपर जबतक है उनकी मर्जी
कोई आए जाए अपना क्या जाता है जी..!
जोगीरा.. सारा रारा रा..।
Screenshot 20230307 233334
कमलासन में बैठ नाथजी देखें दिन में सपना
छिन में सीएम की कुर्सी है छिन में एमपी अपना।
सिर्फ प्रबंधन सत्ता सीढ़ी बाँकी बातें थोथी
राजनीति के ग्रंथ को माने हैं बनिया की पोथी..।
जोगीरा… सारा रारा रा..
Screenshot 20230308 082653
बी बी सी ने माठा घोरा बना रायता इससे
पप्पू ने परदेस में इसको फैलाया घूस घुस के।
देस जोड़ने का प्रहसन और बाहर छी छी छी..
इंदिरा होतीं तो कहतीं ऐ नाशपिटे
खी खी..।
जोगीरा सारा रारा रा..।
Screenshot 20230308 082817
मोदी मोदी नमो नमो बस एक मंत्र
 है सहारा
लालू, माया, ममता, केजरि भूपे
केसी आरा,
अभी नहीं तुम सबने कोई करम ताड़ना भोगी
समझो कल की क्या होगा जब आ जाएगा योगी।
जोगीरा… सारा रा रा..।