Joins VC in Lungi Vest : कलेक्टर की वीसी में लुंगी-बनियान में शामिल होना अफसर को महंगा पड़ा!

कलेक्टर की रिपोर्ट पर कमिश्नर ने तत्काल सस्पेंड किया!

2114

Joins VC in Lungi Vest : कलेक्टर की वीसी में लुंगी-बनियान में शामिल होना अफसर को महंगा पड़ा!

Sagar : सागर जिले की बिलहरा नगर परिषद के प्रभारी मुख्य अधिकारी (सीएमओ) राजेश खटीक को कलेक्टर की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में लुंगी-बनियान पहनकर शामिल होना उस समय महंगा पड़ गया।उन्हें इस गलती की वजह से सस्पेंड कर दिया। कलेक्टर ने कमिश्नर को इसकी रिपोर्ट भेजी और कमिश्नर ने चंद घंटे में अधिकारी को सस्पेंड कर दिया। नगर परिषद अधिकारी (सीएमओ) घर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल हुए थे। उनके सस्पेंशन इसका आदेश भी निकाला गया।

WhatsApp Image 2024 02 14 at 8.32.13 AM
जानकारी के मुताबिक, सागर जिले के एक नगर पंचायत अधिकारी को लुंगी-बनियान में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल होना महंगा पड़ गया। उनकी इस हरकत के चंद घंटे बाद ही कलेक्टर दीपक आर्य की अनुशंसा पर संभागीय कमिश्नर डॉ वीरेंद्र सिंह रावत ने उन्हें सस्पेंड कर दिया।

घर से ही वीसी में शामिल हुए
सोमवार को कलेक्टोरेट में नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा नगर निगम, नगर पालिका और नगर परिषद में चल रहे जन्म-मृत्यु एवं विवाह पंजीयन के संबंध में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया था। कलेक्टर आर्य की अध्यक्षता में इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में नगर निगम आयुक्त समेत जिले के सभी सीएमओ शामिल हुए थे। जानकारी के मुताबिक, बिलहरा नगर परिषद के प्रभारी मुख्य अधिकारी राजेश खटीक कार्यालय के बजाए अपने निवास से इस वीसी में शामिल हो गए।

वीसी में कलेक्टर ने टोका भी
वीसी के दौरान कलेक्टर समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों का ध्यान गया कि सीएमओ खटीक की पौशाक शासकीय मीटिंग के लिहाज से अपेक्षित नहीं थी। जब इसकी चर्चा हुई तो कलेक्टर आर्य ने अधिकारी खटीक को उनके ड्रेस-अप के लिए मौके पर ही टोक दिया। इसके बाद उन्होंने इस अप्रत्याशित स्थिति के लिए नगर परिषद अधिकारी को प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए कमिश्नर डॉ रावत को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा और सीएमओ को सस्पेंड कर दिया गया।