Joint Collector Suspended: CM के निर्देश पर कमिश्नर ने ज्वाइंट कलेक्टर को सस्पेंड किया!
भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश पर शहडोल संभाग के कमिश्नर अभय वर्मा ने उमरिया के संयुक्त कलेक्टर और तत्कालीन एसडीएम/ एसडीओ अमित सिंह ब्रह्मरोलिया को निलंबित कर दिया है।
इस संबंध में जारी आदेश में बताया गया है कि अमित सिंह द्वारा 22 जनवरी को उमरिया में कुछ लोगों के साथ मारपीट और वाहन को क्षति पहुंचाए जाने की घटना से संबंधित फोटोग्राफ और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे।
इस घटना में मौके पर तत्कालीन बांधवगढ़ एसडीएम अमित सिंह की उपस्थिति पाई गई थी।
उक्त घटना एसडीएम अनुभाग बांधवगढ़ की उपस्थिति में घटित होना प्रशासकीय व्यवस्था में प्रतिकूल परिस्थितियों का निर्माण होना एवं गंभीर लापरवाही का परिणाम परिलक्षित होता है। इससे प्रशासन की छवि धूमिल हुई है।
आदेश में कहा गया है कि अमित सिंह तत्कालीन एसडीओ/ एसडीएम बांधवगढ़ का उपरोक्त कृत्य मध्य प्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम के विपरीत होकर कदाचरण की श्रेणी में आता है।
अतः पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में गंभीर लापरवाही बरतने के फल स्वरुप अमित सिंह को कमिश्नर शहडोल ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कमिश्नर शहडोल संभाग नियत किया गया है। इस दौरान उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी। यह आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावशील हो गया है।