Joint Collector,Who Abused Farmers Became Corporation Commissioner! किसानों को गालियां देने वाले बने निगम आयुक्त!

973

IMG 20240313 WA0051

 

Ratlam : सिविक सेंटर में 22 प्लॉट की रजिस्ट्री MIC अथवा परिषद से अनुमति प्राप्त किए बिना करवा दी गई भारी अनियमितताओं के चलते रतलाम नगर पालिक निगम आयुक्त अखिलेश गहरवाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन के बाद उनके स्थान पर आगामी आदेश तक अनिल भाना संयुक्त कलेक्टर जिला रतलाम को आयुक्त नगर पालिक निगम का अतिरिक्त प्रभार सोपा गया है। नव नियुक्त निगम आयुक्त अनिल भाना ने आदेश मिलने के बाद मंगलवार शाम पदभार ग्रहण कर लिया है।

 

दरअसल, कुछ दिनो पूर्व रतलाम में अधिक मुआवजा देने और अंडरपास बनाने के लिए किसानों ने रेलवे का काम रोक दिया था। सूचना मिलने पर जावरा के एसडीएम अनिल भाना मौके पर जा पहुंचे थे उस दौरान किसानों से उनका विवाद हो गया था। एसडीएम अनिल भाना इतने भड़के कि किसानों को तमीज सिखाने की बात करते हुए किसानों को गालियां देने लगे थे। यह हरकत उन्हें भारी पड़ गई है। सीएम ने कहा कि ग्रामीणों से अभद्रता का कृत्य, दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। निर्देश पर एसडीएम को जिला मुख्यालय अटैच कर दिया था। मंगलवार 12 मार्च को कलेक्टर रतलाम द्वारा संयुक्त कलेक्टर जिला रतलाम अनिल भाना को आयुक्त नगर पालिक निगम का अतिरिक्त प्रभार सोपा गया है। नव नियुक्त निगम आयुक्त अनिल भाना ने आदेश मिलने के बाद मंगलवार शाम पदभार ग्रहण कर लिया है।

 

 

 

 

*यह था मामला*

 

किसानों से बोले एसडीएम- 25 गालियां दूंगा, सीएम ने अपने अंदाज में सिखा दी तमीज

 

रतलाम में अधिक मुआवजा देने और अंडरपास बनाने के लिए किसानों ने रेलवे का काम रोक दिया। सूचना मिलने पर जावरा के एसडीएम अनिल भाना मौके पर जा पहुंचे लेकिन किसानों से उनका विवाद हो गया। एसडीएम अनिल भाना इतने भड़के कि किसानों को तमीज सिखाने की बात करने लगे। और तो और किसानों को गालियां देने लगे। यह हरकत उन्हें भारी पड़ गई है।

 

एसडीएम अनिल भाना

रतलाम में अधिक मुआवजा देने और अंडरपास बनाने के लिए किसानों ने रेलवे का काम रोक दिया। सूचना मिलने पर जावरा के एसडीएम अनिल भाना मौके पर जा पहुंचे लेकिन किसानों से उनका विवाद हो गया। एसडीएम अनिल भाना इतने भड़के कि किसानों को तमीज सिखाने की बात करने लगे। और तो और किसानों को गालियां देने लगे। यह हरकत उन्हें भारी पड़ गई है।

 

रतलाम नीमच रेल लाइन पर बडायला चौरासी के पास डटे किसानों से एसडीएम के विवाद का किसी ने वीडियो बना लिया था। यह वीडियो वायरल हो गया तो प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने एसडीएम भाना को अपने अंदाज में सबक सिखा दिया। सीएम ने उन्हें जावरा एसडीएम के पद से ही हटा दिया है।

 

किसानों और ग्रामीणों को गालियां देने के मामले में जावरा के एसडीएम अनिल भाना को हटाकर उन्हें जिला मुख्‍यालय अटैच कर दिया गया है। सीएम डॉ. मोहन यादव ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। अपने एक्‍स हैंडल पर सीएम ने लिखा—

 

रतलाम जिले के जावरा एसडीएम द्वारा ग्रामीणों से अभद्रता का कृत्य, दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। मेरे निर्देश पर एसडीएम को जिला मुख्यालय अटैच कर दिया गया है।

 

गौरतलब है कि किसानों व ग्रामीणों ने मुआवजा और अंडरपास की मांग करते हुए रेलवे का काम रोक दिया था। इसके बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम भाना किसानों और ग्रामीणों पर भड़क उठे। बात गाली गलौज तक पहुंच गई। एसडीएम धमकाते हुए बोले कि मुझे जानते नहीं हो, तमीज से रहना। एक किसान को धमकाते हुए कहा, ‘समझ नहीं आएगा, कहां जाएगा।’

 

किसी ने मोबाइल पर इसका वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद सीएम यादव ने जावरा एसडीएम को हटा दिया।

डॉ. मोहन यादव ने ट्वीट में लिखा कि सुशासन हमारा मूल मंत्र हैं। मध्य प्रदेश में नागरिकों से इस तरह का अशोभनीय व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।