Joint Commissioner Posted As Minister’s OSD: पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री के OSD बने संयुक्त आयुक्त!

902

Joint Commissioner Posted As Minister’s OSD: पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री के OSD बने संयुक्त आयुक्त!

भोपाल: पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त आयुक्त (Joint Commissioner) एम एल त्यागी राज्य के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के OSD बनाए गए हैं।
बता दें कि त्यागी, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत मध्य प्रदेश राज्य रोजगार गारंटी परिषद में संयुक्त आयुक्त (Joint Commissioner) के पद पर पदस्थ हैं। अब उनकी पदस्थापना मंत्री के निजी स्थापना में OSD के रूप में हो गई है।
इस संबंध में राज्य शासन ने आदेश जारी किए हैं।

Screenshot 20240317 133419 305