Joint Secretary Level Reshuffle At Centre: केंद्र सरकार ने कई मंत्रालयों में ज्वाइंट सेक्रेट्री बदले

824

Joint Secretary Level Reshuffle At Centre: केंद्र सरकार ने कई मंत्रालयों में ज्वाइंट सेक्रेट्री बदले

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने आज ज्वाइंट सेक्रेट्री स्तर पर कई अधिकारियों की अदला बदली की है।
भारतीय प्रशासनिक सेवा के बिहार कैडर के 2004 बैच के अधिकारी आर लक्ष्मणन को पोर्ट, शिपिंग और वाटरवेस मंत्रालय में जॉइंट सेक्रेटरी बनाया गया है। 2003 बैच की बिहार केडर की असंगबा चूबा को सिविल एविएशन मंत्रालय में जॉइंट सेक्रेटरी बनाया गया है। वह 1996 की उषा पधी को रिप्लेस कर रही हैं।

 

अजीत भालचंद्र चौहान को कॉमर्स डिपार्टमेंट में एडिशनल CEO GeM SPV बनाया गया है।
विश्वास नेगी रक्षा मंत्रालय में ओएसडी, जयंत कुमार और शलभ त्यागी रक्षा उत्पादन विभाग में ज्वाइंट सेक्रेट्री, संजोग कपूर शिक्षा विभाग में जॉइंट सेक्रेटरी और फाइनेंसियल एडवाइजर, विनीत कुमार खादी और विलेज इंडस्ट्रीज कमीशन में CEO, इंदु रानी दुबे माइनॉरिटी अफेयर्स मंत्रालय में ज्वाइंट सेक्रेट्री, सोमदत्त शर्मा पर्सनल और ट्रेनिंग विभाग में ज्वाइंट सेक्रेट्री, मनोज कुमार पेट्रोलियम प्लानिंग और एनालिसिस सेल में डीजी, हीना उस्मान स्किल डेवलपमेंट और इंट्रप्रनरशिप मंत्रालय में ज्वाइंट सेक्रेट्री और प्रेम कुमार झा खेल मंत्रालय में जॉइंट सेक्रेटरी नियुक्त किए गए हैं।