Journalist Attacked : पत्रकार के हमलावरों की गिरफ्तारी को लेकर धार के पत्रकारों ने SP को ज्ञापन सौंपा!

243

Journalist Attacked : पत्रकार के हमलावरों की गिरफ्तारी को लेकर धार के पत्रकारों ने SP को ज्ञापन सौंपा!

धार से वरिष्ठ पत्रकार छोटू शास्त्री की रिपोर्ट 

Dhar : पत्रकार पर जानलेवा हमले के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई को लेकर जिला पत्रकार संघ ने कड़ा विरोध जताया। पत्रकार संतोष चौहान पर प्राण घातक हमले को लेकर धार के पत्रकार पंडित छोटू शास्त्री के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक से मिले और आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग का ज्ञापन सौंपा। यह कार्रवाई इसलिए की गई ताकि भविष्य में पत्रकारों पर इस प्रकार के हमले को रोका जा सके।

IMG 20241216 WA0065

उमरबन के पत्रकार संतोष चौहान को कवरेज के दौरान ग्राम पंचायत कल्लादा के सरपंच राधेश्याम पटेल और सचिव मुन्नालाल रावत तथा उनके अन्य 10 साथियों ने दो घंटे तक बंधक बनाकर जमकर पीटा। जिससे संतोष की स्थिति नाजुक बनी हुई है, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। संतोष चौहान पर प्राण घातक हमले को लेकर धार के पत्रकारों में काफी आक्रोश देखा गया है। इसी के चलते आज धार के इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के पत्रकार बड़ी संख्या में पं छोटू शास्त्री के नेतृत्व में एसपी कार्यालय में इकट्ठे हुए और धार पुलिस अधीक्षक को इस घटना से संबंधित ज्ञापन सौंपा और मांग की है कि संतोष चौहान पर प्राण घातक हमला करने वाले राधेश्याम पटेल सरपंच और सचिव मुन्नालाल को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए तथा अन्य 10 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाए।

जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष पं छोटू शास्त्री ने कहा कि कुछ समय से मीडिया साथियों पर माफियाओं द्वारा हमला कर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को कुचला जा रहा है। पत्रकार संतोष चौहान पर हमला नहीं यह पत्रकारों के चौथे स्तंभ पर हमला किया गया है जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

छोटू शास्त्री ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि ऐसी घटनाओं पर संज्ञान लेकर घटना कारित करने वाले आरोपियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जावे। आरोपियों के खिलाफ सामान्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है नियमानुसार जानलेवा हमला किया गया है, निष्पक्ष जांच कर दर्ज एफआईआर में जानलेवा हमले की धाराओं को बढ़ाया जाए।

ये पत्रकार साथी शामिल रहे

इस दौरान जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष पंडित छोटू शास्त्री, अमर वर्मा, राकेश साहू, नवीन मैहर, कपिल तिवारी, जसप्रीत डंक, सैयद रफीउद्दीन कारी, प्रवीण उज्जैनकर, अमित वर्मा, कमल सोलंकी, नितिन राठौड़, हंसराज सोनवानिया, जितेंद्र सोनी, राकेश तिवारी, रवि सोलंकी, विक्की सैयद, दिनेश मीनारें, राकेश श्रीवास, मुकेश सेन, महेश सोलंकी, राजेंद्र सिंह बघेल, अक्षय परमार, सुनील पगनिश, पंडित नीलेश दुबे, अल्ताफ खान, निसार खान, नीतेश वर्मा, सहित बड़ी संख्या में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया के पत्रकार साथी उपस्थित थे। ज्ञापन का वाचन राकेश साहू के द्वारा किया गया।