पत्रकार चावड़ा की कार दुर्घटनाग्रस्त,गंभीर घायल इंदौर किया रेफर

746

पत्रकार चावड़ा की कार दुर्घटनाग्रस्त,गंभीर घायल इंदौर किया रेफर

रतलाम/बड़ावदा: जिले की जावरा तहसील के ग्राम बड़ावदा के पत्रकार राजकुमार चावड़ा रविवार दोपहर धार जिले में फोरलेन पर कार दुर्घटना में गंभीर घायल हो गए थे।

जिन्हें धार के निजी चिकित्सालय ले जाया गया था।जहां से गंभीर हालात के चलते उन्हें इंदौर रेफर किया हैं।मिली जानकारी के अनुसार 45 वर्षीय राजकुमार चावड़ा रविवार को कार से धार तरफ जा रहे थे।कानवन-नागदा के बीच फोरलेन पर कार का एक्सिडेंट हो गया था।

यह दुर्धटना कैसे हुई,यह स्पष्ट नहीं है क्योंकि उनके साथ अन्य कोई साथ में नहीं था।वह गंभीर घायल हैं इसलिए बता नहीं पा रहे हैं।घटनास्थल से जो फोटो आए उसके हिसाब से कार आगे की तरफ और ड्राइवर साइड से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं।

WhatsApp Image 2023 01 02 at 4.53.23 PM

बताया जा रहा हैं कि किसी लोडिंग वाहन ने उनकी कार को टक्कर मारी होगी।इसके बाद उनकी कार डिवाइडर से भी टकरा गई।घायल चावड़ा के हाथ में फ्रैक्चर है तथा अन्य गंभीर चोट भी लगी हैं।

सूचना पर बड़ावदा से परिजन इंदौर पहुंचे,जहां चावड़ा का उपचार चल रहा हैं।
क्या कहते हैं परिजन
भाई गंभीर रूप से घायल हुए हैंं उनके हाथ में फ्रेक्चर हुआ हैं, उनका आज डॉक्टर ऑपरेशन कर रहे हैं।उनकी कोई हड्डी टुटकर गले में फंसी हुई हैं।जिस हेतु ऑपरेशन चल रहा है।