पत्रकारों ने एक पौधा मां के नाम रोपकर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश!

जिला पत्रकार संघ का स्नेह मिलन समारोह सम्पन्न!

290

पत्रकारों ने एक पौधा मां के नाम रोपकर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश!

झाबुआ से राजेश सोनी की रिपोर्ट 

झाबुआ : जिला पत्रकार संघ की जिला कार्यकारिणी का स्नेह मिलन समारोह बामनिया के पास स्थित श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर रामपुरिया पर आयोजित हुआ। आयोजन में जिला पत्रकार संघ के तत्वावधान में एक पौधा मां के नाम कार्यक्रम के तहत पौधारोपण कर पर्यावरण समृद्धि के महायज्ञ में आहुतियां दी गई। आयोजन के दूसरे चरण में जिले के विभिन्न स्थानों से आए पत्रकारों ने संगठन को लेकर आपसी विचार विमर्श भी किया एवं कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

आयोजन के मुख्य अतिथि पेटलावद एसडीएम अनिल कुमार राठौर ने जिला पत्रकार संघ की विभिन्न इकाईयों के पदाधिकारियों के साथ मंदिर परिसर में जामुन, आंवला , नीम, करंज, पीपल आदि के पौधे रोपें।

IMG 20240716 WA0096

मुख्य अतिथि एसडीएम का पुष्पमाला से स्वागत संघ के संरक्षक मनोज चतुर्वेदी, हरिशंकर पंवार, संजय भटेवरा, जिलाध्यक्ष राजेश सोनी, महासचिव अक्षय भट्ट आदि पदाधिकारियों द्वारा किया गया।

अपने उद्बोधन में एसडीएम अनिल कुमार राठौर ने कहा कि इस समय पूरी दुनिया वैश्विक तापक्रम वृद्वि की समस्या से जूझ रही हैं। जिला पत्रकार संघ ने वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित कर अपनी लेखकोत्तर भूमिका का निर्वहन किया हैं। उन्होंने कहा कि पत्रकार तटस्थ और पारदर्शी ढंग से जनसमस्याओं पर लिखते हैं तो प्रशासन भी जनहित के कार्य करने में सफल होता है। उन्होंने पत्रकारों से अपील की, कि वे जनहित के मुद्दों को संवेदनशीलता के साथ उठाए।

IMG 20240716 WA0093

पत्रकारों ने बैठक में संघ के सांगठनिक मुद्दों, सदस्यता विस्तार, एकजुटता तथा पत्रकार कल्याण के लिए संघ की दिशा निर्धारण जैसे विषयों पर गहन विचार-विमर्श किया।

जिलाध्यक्ष राजेश सोनी ने कहा कि जिला पत्रकार संघ जिले का सबसे पुराना एकमात्र संगठन हैं जिसकी जिले भर में 40 इकाईयां हैं और सभी इकाईयों के अध्यक्ष, पदाधिकारी और सदस्य इस वृहद परिवार के अभिन्न अंग है। संगठन की मजबूती, एकता और तटस्थता को लेकर जल्द की जिले भर में सदस्यता विस्तार अभियान चलाया जाएगा, जिसमें सदस्यता फॉर्म भरवाकर परिचय पत्र जारी करने का कार्य किया जाएगा।

बैठक में पेटलावद के वरिष्ठ पत्रकार मनोज जानी, पेटलावद तहसील कार्यवाहक अध्यक्ष निर्मल व्यास, पेटलावद नगर अध्यक्ष जितेश विश्वकर्मा, विरेन्द्र भट्ट, संजय पी लोढा, तन्मय चतुर्वेदी, धर्मेश सोनी, बामनिया नगर अध्यक्ष जितेन्द्र वैरागी, थांदला तहसील अध्यक्ष मनीष अहिरवार, सोहन परमार, डॉ. अनिल श्रीवास्तव एवं शैलेन्द्र सिंह राठौर, हरीश पांचाल, दिनेश चन्द्र वैरागी, नरेश पांचाल, मुकेश चौहान, अक्षय चौहान, सुनिल सोलंकी, नारायण पालरा, महेश पांचाल, जितेन्द्र बसेर, राजेश वैरागी, अर्जुन नायक, अंकित भण्डारी, जीवन पाटीदार, ऋषभ गुप्ता, सुशील पाटीदार, शुभम कोटडिया, संजय व्यास, राहुल राठौड, जगदीश प्रजापत एवं लक्की राठौड, संजय उपाध्याय एवं सुरेश परिहार, रमेश चन्द्र सोलंकी एवं हेमंत राठौड, राधेश्याम परिहार ,केशव सिंह ठाकुर, गौरव भंडारी, सुनिल डामर, उत्सव सोनी, आरिफ मंसूरी, सुमित राठौर, संतोष बसोड आदि ने प्रमुख रूप से सहभागिता की एवं संगठन की एकता, मजबूती, विश्वनीयता एवं तटस्थता को लेकर अपने विचार रखें।

आयोजन में संगठन के मार्गदर्शक रहें वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय महेश चन्द्र जानी की स्मृति में प्रतिवर्ष जिले के पत्रकारों के लिए सतत क्रियाशील पत्रकारिता पुरूस्कार दिए जाने की घोषणा उनके सुपुत्र वरिष्ठ पत्रकार मनोज जानी ने की। कार्यक्रम का संचालन हरिशंकर पंवार तथा आभार जितेन्द्र वैरागी ने माना।