Journalists Protest with Black Bands : रतलाम में फूटा आक्रोश पहलगाम हमले के विरोध को लेकर पत्रकारों ने बांधी काली पट्टी, पाकिस्तान का नक्शा फूंका!

वाहन रैली निकालकर PM के नाम ज्ञापन सौंपा!

506

Journalists Protest with Black Bands : रतलाम में फूटा आक्रोश पहलगाम हमले के विरोध को लेकर पत्रकारों ने बांधी काली पट्टी, पाकिस्तान का नक्शा फूंका!

 

Ratlam : जम्मू-कश्मीर के पहलगांव में हुए आतंकी हमले से रतलाम में भी जबरदस्त आक्रोश हैं। घटना के विरोध में बुधवार को रतलाम के पत्रकारों ने काली पट्टी बांध कर पाकिस्तान का नक्शा जलाया और मुर्दाबाद के नारे लगाए। हाथों में तिरंगा थाम कर कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम अनिल भाना को सौंपा।

IMG 20250423 WA0098 scaled

रतलाम प्रेस क्लब के आह्वान पर पत्रकार और अन्य नागरिक दोपहर 12 बजे कोर्ट चौराहे पर एकत्र हुए। यहां से रैली के रूप में सभी कलेक्ट्रेट पहुंचे और जमकर पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम अनिल भाना को सौंपा। ज्ञापन का वाचन प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेशपुरी गोस्वामी ने किया। इसमें आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में कहा गया पहलगाम क्षेत्र में हुई हालिया आतंकी घटना, जिसमें 28 निर्दोष नागरिकों की जान गई, पर अमानवीय और बर्बर है, बल्कि यह हमारे देश की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था के लिए एक गंभीर चुनौती भी है। इस प्रकार की घटनाएं देश के एकता और अखंडता पर कुठाराघात है। इस दौरान पाकिस्तान का नक्शा भी जलाया। हमले का शिकार हुए लोगो को मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान सामाजिक, राजनीतिक संगठन के पदाधिकारी और अभिभाषक मौजूद रहें।

IMG 20250423 WA0098 scaled

यह मांगें रखी ज्ञापन में!

– इस जघन्य आतंकी हमले की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच करवाई जाएं!

– हमले के दोषियों की तत्काल पहचान कर उन्हें कठोरतम सजा दी जाएं!

– शहीदों के परिवारों को समुचित मुआवजा और पुनर्वास सहायता प्रदान की जाएं!

– जम्मू-कश्मीर और अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जाएं!

– आतंकवाद को प्रोत्साहन देने वाले तत्वों और संगठनों के विरुद्ध निर्णायक कार्रवाई की जाएं!

– बांग्लादेश में हिन्दूओं के साथ हिंसा रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाए!

– मणिपुर में शांति स्थापित करने एवं नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए!

यह रहें मौजूद!

इस दौरान प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेशपुरी गोस्वामी, सचिव यश शर्मा, उपाध्यक्ष अमित निगम, सुजीत उपाध्याय, हिमांशु जोशी, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र केलवा , सह-सचिव रमेश सोनी, मुबारिक शैरानी, कार्यकारिणी सदस्य हेमंत भट्ट, राजेश पोरवाल, दिनेश दवे, केके शर्मा, दिव्यराज सिंह राठौर , सिकन्दर पटेल, शुभ दशोत्तर, ,

वरिष्ठ पत्रकार दिलीप पाटनी ,शरद जोशी, रमेश टाक, राजेश जैन, राजेश मूणत, सुरेन्द्र जैन, गोविन्द उपाध्याय, संतोष जाट, अजीत मेहता, नीरज शुक्ला, नरेन्द्र जोशी, कमल सिंह, विजय मीणा, सुधीर जैन, जितेन्द्र सिंह सोलंकी, भेरूलाल टाक, असीमराज पाण्डेय, सौरभ कोठारी, किशोर जोशी, भुवनेश पंडित, हरिवंश शर्मा, महेश पुरोहित, राजेश पुरोहित, सौरभ पाठक, दिलावर सिंह देवड़ा, सुश्री अदिति मिश्रा, यशवंत सिंह राठौर, समीर खान, विनोद वाधवा, निलेश बाफना, चेतन्य शर्मा, उत्तम शर्मा, उमेश मिश्रा, विवेकानंद चौधरी, राजेश दरक, नवीन टाक, हुसैन खान, अभिभाषक संघ के पूर्व अध्यक्ष अभय शर्मा, एडवोकेट सुनील पारिख, समाजसेवी जितेन्द्र टाक, युवा किसान संघ अध्यक्ष राजेश पुरोहित, जांगीड़ ब्राह्मण संघ के जनक नागल, किसान नेता समरथ पाटीदार, समाजसेवी आबिद मीर सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें!