

JS Empanelment: 2009 बैच के 4 IAS अधिकारी संयुक्त सचिव पद के लिए इंपैनल्ड
JS Empanelment: केंद्र सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा में 2009 बैच के 4 ओर IAS अधिकारियों को संयुक्त सचिव और संयुक्त सचिव इक्विवेलेंट पद के लिए इंपैनल्ड किया है।
*इन अधिकारियों के नाम इस प्रकार हैं:*
बिहार कैडर के रमन कुमार, हरियाणा कैडर के शरणदीप कौर बराड़, उड़ीसा कैडर के डी प्रशांत कुमार रेड्डी और त्रिपुरा कैडर के
मिलिंद धर्मराव रामटेके.
यह रेखांकित किया जा सकता है कि 10 फरवरी, 2025 को भारत सरकार में संयुक्त सचिव या संयुक्त सचिव के समकक्ष पदों के लिए 42 अधिकारियों को सूचीबद्ध किया गया था। आश्चर्यजनक रूप से, 42 अधिकारियों में से 2009 बैच के केवल 16 IAS अधिकारी ही सूची में जगह बना पाए। अब केंद्र सरकार ने चार और अधिकारियों को संयुक्त सचिव और संयुक्त सचिव इक्विवेलेंट पद के लिए इंपैनल्ड किया है।