JS Level Empanelment: केंद्र में संयुक्त सचिव स्तर के पद के लिए 16 अधिकारी एंपेनेल्ड

359

JS Level Empanelment: केंद्र में संयुक्त सचिव स्तर के पद के लिए 16 अधिकारी एंपेनेल्ड

 

नई दिल्ली: JS Level Empanelment: केंद्र में संयुक्त सचिव स्तर के पद के लिए 16 अधिकारी एंपेनेल्ड किए गए हैं।

केंद्र सरकार ने भारत सरकार में संयुक्त सचिव और संयुक्त सचिव समकक्ष पद के लिए विभिन्न सेवाओं और संवर्गों से 16 अधिकारियों को एंपेनेल्ड किया है।

 

*इन अधिकारियों के नाम इस प्रकार हैं:*

स्मृति (IA&AS: 2004)

बलराम कुमार (IDAS: 2004)

संगीत (IDAS: 2004)

प्रवीण कुमार राय (IDAS: 2003)

सत्य प्रताप सिंह (IDAS: 2003)

राकेश कुमार पांडे (IDAS: 2003)

रवि प्रकाश (IRS IT: 2004)

परवीन कुमार (IRS IT: 2004)

मृणालिनी कौर सपरा (IRS IT: 2004)

वेद प्रकाश मिश्रा (IRS IT: 2004)

ऋद्धि मिश्रा (IRS IT: 2004)

समर नंदा (IRS C&IT: 2004)

सुनील कुमार सिंह (IRS C&IT: 2004)

अभिनव गुप्ता (IRS C&IT: 2004)

मुदिता मिश्रा (IOFS: 2001)

अभिजीत फुकोन (IES .: 2004)