

JS Level Empanelment: केंद्र में संयुक्त सचिव स्तर के पदों के लिए 6 और IAS अधिकारी इंपैनल्ड
नई दिल्ली: JS Level Empanelment: केंद्र में संयुक्त सचिव स्तर के पदों के लिए 6 और IAS अधिकारी इंपैनल्ड किए गए हैं।
सोमवार को जारी अलग-अलग आदेशों में मोदी सरकार ने विभिन्न बैचों के 6 और IAS अधिकारियों को भारत सरकार में संयुक्त सचिव या समकक्ष पदों पर नियुक्ति के लिए इंपैनल्ड किया है। इन अधिकारियों को पहले की सूची में शामिल नहीं किया गया था।
इन अधिकारियों के नाम हैं;
असम कैडर की 2004 बैच की एसएस मीनाक्षी सुंदरम
बी विजयेंद्र (IAS:2006:TG)
अतुल कुमार (IAS:2007:HY)
अर्चना सिंह (IAS:2008:RJ)
विवेक यादव (IAS:2008:AP)
प्रणव कुमार (IAS:2008:BH)