JS Levels Promotion At Centre: केंद्र में तीन जॉइंट सेक्रेटरी बने एडिशनल सेक्रेटरी, 2 एडिशनल सेक्रेटरी के विभागों में फेरबदल!

626
IAS Transfer & Additional Charge

JS Levels Promotion At Centre: केंद्र में तीन जॉइंट सेक्रेटरी बने एडिशनल सेक्रेटरी, 2 एडिशनल सेक्रेटरी के विभागों में फेरबदल!

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने कल भारतीय प्रशासनिक सेवा के झारखंड कैडर के 3 ज्वाइंट सेक्रेट्री लेवल के अधिकारियों को एडिशनल सेक्रेटरी पद पर पदोन्नत किया है। पदोन्नति के बाद भी उनकी पोस्टिंग वही है जो जॉइंट सेक्रेटरी स्तर पर थी। झारखंड कैडर की IAS अधिकारी आराधना पटनायक को अब जॉइंट सेक्रेटरी से पदोन्नत कर स्वास्थ्य और फैमिली वेलफेयर विभाग में एडिशनल सेक्रेटरी बनाया गया है।

हिमानी पांडे को प्रमोशन और इंडस्ट्री और इंटरनल ट्रेड विभाग में एडिशनल सेक्रेटरी और कमल किशोर सोन को लेबर और employment विभाग में एडिशनल सेक्रेटरी बनाया गया है।

2 एडिशनल सेक्रेटरी के विभागों में फेरबदल किया गया है।

भारतीय प्रशासनिक सेवा में केरल कैडर के 96 बैच के अधिकारी सुमन बिल्ला को अब टूरिज्म विभाग का एडिशनल सेक्रेटरी बनाया गया है जबकि पंजाब कैडर के 93 बैच के अधिकारी राकेश कुमार वर्मा एडिशनल सेक्रेटरी टूरिज्म विभाग को अब वॉटर रिसोर्स, रिवर डेवलपमेंट और गंगा रिजूवनेशन विभाग का एडिशनल सेक्रेटरी बनाया गया है।