JSO Suspend : सरकारी चावल से भरी गाड़ी छोड़ने की कोशिश में कलेक्टर ने कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को सस्पेंड किया!

600
JSO Suspend

JSO Suspend : सरकारी चावल से भरी गाड़ी छोड़ने की कोशिश में कलेक्टर ने कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को सस्पेंड किया!

एसडीएम और तहसीलदार को अपनी गलत लोकेशन बताई, पर पकड़ लिए गए!

Guna : जिले के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी (जेएसओ) को कलेक्टर ने बुधवार को सस्पेंड कर दिया। उन पर सरकारी राशन के अवैध परिवहन पर कार्रवाई न करने, अधिकारियों को सही जानकारी न देने और स्वयं की गलत लोकेशन बताने का आरोप है, जिस पर कार्रवाई की गई। इसके अलावा उन पर सरकारी राशन (चावल) से भरी गाड़ी को छोड़ने का भी आरोप लगा है।

कलेक्टर को भेजे प्रतिवेदन में गुना अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) ने बताया गया कि मंगलवार को उन्हें सूचना मिली थी कि वाहन (एमपी 08 जीए 685) से चावल का अवैध परिवहन किया जा रहा है। यह भी बताया गया कि कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी शिवराम कुशवाह द्वारा अनुचित लाभ लेकर छोड़ने की कार्रवाई की जा रही है। सूचना मिलने पर एसडीएम ने शिवराम कुशवाह से पूछा, तो उन्होंने बताया कि वे बमोरी में है। एसडीएम ने उनकी लोकेशन मांगी, तो उनकी लोकेशन मगरोड़ा गांव में मिली।

Also Read: Annoyed Bhupendra Singh Met CM : नाराज भूपेंद्र सिंह की मुख्यमंत्री से मुलाकात से सियासी गलियारों में नई हलचल!

गलत जानकारी देकर बरगलाया

शिवराम कुशवाह ने उन्हें बताया कि मैं पीडीएस के चावल के अवैध परिवहन की सूचना मिलने पर यहां आए हैं। शिवराम कुशवाह की गतिविधि संदिग्ध लगने पर एसडीएम ने नायब तहसीलदार फतेहगढ़ शिवानी पांडे को इस मामले की जांच के लिए भेजा। नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट फतेहगढ़ ने अपने प्रतिवेदन में बताया कि शिवराम कुशवाह द्वारा उन्हें अपनी उपस्थिति अलग-अलग जगह बताई। साथ ही यह भी बताया कि अवैध परिवहन संबंधित वाहन नहीं पकड़ा नहीं जा सका, उसकी खोज की जा रही हैं।

Also Read: निर्दलीय विधायक नरेश मीणा द्वारा SDM अमित चौधरी को थप्पड़ जड़ने की घटना से बढ़ा बवाल

मगरोडा स्थित गौ-शाला के पास मिले

रात लगभग 12 बजे नायब तहसीलदार फतेहगढ़ को शिवराम कुशवाह मगरोडा स्थित गौ-शाला के पास मिले। पास के खेत में ही चावल से भरी गाड़ी खड़ी मिली। तहसीलदार ने उसे जब्त कर दस्तावेजी कार्यवाही कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी बमौरी शिवराम कुशवाह से ही करवाई।

Also Read: Victory of Agitating Students : यूपी के आंदोलनकारी छात्रों की जीत, PCS प्रीलिम्स परीक्षा एक दिन में ही होगी!

एसडीएम के प्रतिवेदन में कहा गया कि किसी भी वाहन से सरकारी राशन के अवैध परिवहन की सूचना कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को मिलने पर उन्हें तुरंत नियंत्रणकर्ता अधिकारी (एसडीएम) को अवगत कराना चाहिए था। उन्होंने अवगत नहीं कराया, बल्कि पूछने पर अपनी गलत लोकेशन बताई गई। 12 नवंबर की रात के घटनाक्रम के बाद पीडीएस चावल के अवैध परिवहन से एवं वरिष्ठ अधिकारियों से बातों को छिपाने से शिवराम कुशवाह की भूमिका संदेहास्पद प्रतीत होती है।
शिवराम कुशवाह कर्राखेड़ा के सैल्समेन रमेश शर्मा के साथ वाहन पकड़ने गए, जिससे इन दोनों की भूमिका संदिग्ध थी। इसके अतिरिक्त कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, बमोरी द्वारा फूड के समस्त प्रकरण अपने पास रखे। वह एसडीएम कार्यालय में उपस्थित भी नहीं हुए। सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का भी समय पर निराकरण नहीं करना पाया गया है। अनुविभागीय अधिकारी द्वारा शिवराम कुशवाह के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के लिए प्रतिवेदन कलेक्टर को भेजा।

कलेक्टर ने कार्रवाई की

एसडीएम के प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर डॉ सतेंद्र सिंह ने शिवराम कुशवाह द्वारा कर्तव्यों का पालन नहीं करने, शासकीय कार्यों में रुचि नहीं लेने, वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने, तथ्यों से नियंत्रणकर्ता अधिकारी को अवगत नहीं कराने और अनुशासनहीनता बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किए गए है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय जिला कार्यालय खाद्य शाखा गुना रहेगा। निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।

Also Read: IAS Transfer in AP: 5 IAS अधिकारियों के तबादले