Lokayukta Raid: परिवहन विभाग के पूर्व प्रधान आरक्षक के पास मिला 2 करोड़ केश, 40 किलो चांदी, विदेशी मुद्रा,हवाला कारोबार और पूर्व मंत्री से भी तार जुड़े
भोपाल:परिवहन विभाग में प्रधान आरक्षक रह चुके सौरभ शर्मा के यहां पर लोकायुक्त पुलिस को दो करोड़ रुपए से ज्यादा की नकदी और चालीस किलो चांदी मिली है। सौरभ शर्मा ने कुछ साल पहले ही परिवहन विभाग से नौकरी छोड़ दी और अपना स्वयं का कारोबार करने लगा। शर्मा की परिवहन विभाग के एक पूर्व मंत्री से भी नजदीकीयां रही हैं। नौकरी छोड़ने के बाद यह कई करोबार करने लगा। लोकायुक्त पुलिस को इसके हवाला करोबार से जुड़े होने का भी इस पर शक है।
लोकायुक्त पुलिस ने अरेरा कॉलोनी स्थिति सौरभ शर्मा के घर और दफ्तर पर एक साथ छापा डाला। छापा डालते ही घर में अलग-अलग जगह पर रखे नोट मिले। जिन्हें गिनने के लिए नोट गिनने की मशीन बुलाई गई।
लोकायुक्त पुलिस की टीम ने कुछ घंटों में इसके घर से चालीस किलो के करीब चांदी मिली। सोने के भी जेवरात मिले हैं। छापे में भोपाल और उसके आसपास जमीनों और प्लॉटों के दस्तावेज मिलने की जानकारी सामने आई है। मां के नाम पर प्लॉट पर मकान बनाए जाने की भी जानकारी लोकायुक्त पुलिस को मिली है। दूसरों के नाम से प्लॉट और जमीनों के दस्तावेज भी सौरभ शर्मा के यहां से मिले हैं। लोकायुक्त पुलिस इन दस्तावेजों को तस्दीक कर यह पता लगाएगी कि यह बैनानी सम्पत्ति तो नहीं हैं। इसके साथ ही परिवहन विभाग के अफसरों से जुड़े भी कुछ दस्तावेज लोकायुक्त पुलिस को इसके दफ्तर और घर से मिले हैं। इन दस्तावेजों भी जांच की जा सकती है।