Judge Transfer List: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के जस्टिस अतुल श्रीधरन का इलाहाबाद हाईकोर्ट में ट्रांसफर

242

Judge Transfer List: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के जस्टिस अतुल श्रीधरन का इलाहाबाद हाईकोर्ट में ट्रांसफर

Judge Transfer List 2025: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के जस्टिस अतुल श्रीधरन का इलाहाबाद हाईकोर्ट में ट्रांसफर किया गया है। जस्टिस श्रीधरन ने प्रदेश के कुछ चर्चित मामलों में स्वत: संज्ञान लिया था। जिसके बाद जस्टिस अपने निर्णयों को लेकर चर्चा में आए थे।

सर्वोच्च न्यायालय कॉलेजियम ने पहले जस्टिस अतुल श्रीधरन को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट भेजने की सिफारिश की थी। लेकिन केंद्र सरकार के आग्रह पर पुनर्विचार करते हुए, 14 अक्टूबर को कॉलेजियम ने अपने आदेश को संशोधित किया। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 27 अगस्त 2025 को 14 जजों के ट्रांसफर की सिफारिश की थी, जिसमें जस्टिस श्रीधरन का नाम भी शामिल था।जस्टिस श्रीधरन को 2016 में मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में जज नियुक्त किया गया था। वकील के तौर पर उन्होंने पांच साल तक वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल सुब्रह्मण्यम के चेंबर में काम किया और बाद में इंदौर में वकालत शुरू की.

JUSTICE ATUL

 

मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए विवादित बयान स्वत: संज्ञान लिया था। जिसमें मंत्री विजय शाह पर कार्रवाई तेज हो गई थी, हालांकि बाद में यह प्रकरण सुप्रीम कोर्ट चला गया। दमोह में कुशवाहा समाज के युवक से ब्राह्मण वर्ग के युवक के पैर धुलवाने के मामलों में भी स्वतः संज्ञान लिया था.

Judge Transfer List