Judicial Custody: 3 छात्रों की मौत के बाद कोचिंग सेंटर के मालिक और कोऑर्डिनेटर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत, जानिए क्या लगे हैं आरोप

362

Judicial Custody: 3 छात्रों की मौत के बाद कोचिंग सेंटर के मालिक और कोऑर्डिनेटर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत, जानिए क्या लगे हैं आरोप

दिल्ली की एक अदालत ने रविवार को ‘राव IAS स्टडी सर्किल’ के मालिक और समन्वयक को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में शनिवार रात पानी घुसने से तीन UPSC अभ्यर्थियों की मौत हो गई थी।

दिल्ली में शनिवार शाम हुई बारिश के चलते ओल्ड राजेंद्र नगर के राउ IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर गया। इसमें डूबने से 3 स्टूडेंट की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि शाम 7 बजे सूचना मिलने के बाद NDRF को बुलाया गया। देर रात 3 स्टूडेंट के शव और 14 छात्रों को सुरक्षित निकाला गया।

शनिवार रात बिल्डिंग में पावर कट के कारण बेसमेंट में बनी लाइब्रेरी का बायोमेट्रिक गेट जाम हो गया। स्टूडेंट अंधेरे में लाइब्रेरी के अंदर फंस गए।

Judicial Custody:

कोचिंग सेंटर के मालिक अभिषेक गुप्ता और समन्वयक देशपाल सिंह को मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया, जहां से दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

पुलिस ने इनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 105 (गैर इरादतन हत्या), 106 (1) (जल्दबाजी या लापरवाही में किए कार्य से किसी व्यक्ति की मौत का कारण बनना, जो आपराधिक मानव वध की श्रेणी में नहीं आता), 115 (2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाने की सजा) और 290 (इमारतों को गिराने, उनकी मरम्मत करने या निर्माण करने के संबंध में लापरवाही) के तहत FIR दर्ज की है।

Rain in Gurugram: सबका कर दिया बुरा हाल,क्या राजा क्या रंक ,क्या BMW-क्या मर्सिडीज!

उधर FIR दर्ज करने के अलावा इस मामले की जांच के लिए पुलिस ने कई टीमें बनाई हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘पूरी घटना की जांच के लिए कई टीम गठित की गई है। हमने दिल्ली दमकल सेवा से उस इमारत और बेसमेंट के बारे में रिपोर्ट उपलब्ध कराने के लिए कहा है, जिसका उपयोग एक लायब्रेरी के रूप में किया जा रहा था, लेकिन दस्तावेजों में उसे स्टोर रूम बताया गया था।’

IMG 20240728 WA0019

उन्होंने बताया कि बेसमेंट जमीन के स्तर से आठ फुट नीचे था और शनिवार शाम को उसमें 18 से ज्यादा छात्र मौजूद थे, जब भारी बारिश के बाद उसमें पानी भर गया था। पुलिस विभाग में सूत्रों के अनुसार, बेसमेंट का प्रवेश द्वार बंद था, लेकिन बारिश के पानी के अत्यधिक बहाव के कारण यह क्षतिग्रस्त हो गया और पानी उसमें घुस गया।

अधिकारी ने कहा, ‘हम घटनाक्रम का पता लगाने के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद हम उन लोगों की पहचान करेंगे, जो घटना के दौरान संस्थान के करीब खड़े थे और उनके बयान दर्ज करेंगे।’

पुलिस ने बताया कि इस घटना में मारे गए छात्रों की पहचान उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की श्रेया यादव (25), तेलंगाना की तान्या सोनी (25) और केरल में एर्नाकुलम के रहने वाले नवीन दलविन के रूप में हुई है।

Gold में आई सबसे बड़ी गिरावट से लोगों को हुआ नुकसान/