JUMP के द्विवर्षीय निर्वाचन: डॉ. नवीन जोशी अध्यक्ष और अरुण सक्सेना महासचिव चुने गये

510

JUMP के द्विवर्षीय निर्वाचन: डॉ. नवीन जोशी अध्यक्ष और अरुण सक्सेना महासचिव चुने गये

भोपाल: जर्नलिस्ट्स यूनियन ऑफ मध्य प्रदेश JUMP ( *भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ ,नई दिल्ली* की राज्य इकाई) के द्विवार्षिक चुनाव 2023- 2025 में भोपाल के वरिष्ठ पत्रकार *डॉ. नवीन आनंद जोशी* (ब्यूरो चीफ दैनिक जयलोक जबलपुर), अध्यक्ष और देश के प्रमुख न्यूज़ चैनल साधना एमपी/सीजी/राज के चैनल हेड *अरुण सक्सेना* महासचिव चुने गए। चुनाव अधिकारी बलभद्र मिश्रा ने निर्विरोध निर्वाचन प्रक्रिया को सम्पन्न कराया।
प्रदेश के छह झोन से एक-एक उपाध्यक्ष और सचिव भी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए।
उपाध्यक्ष पद पर मध्य क्षेत्र से *श्री ब्रजेश द्विवेदी* (वरिष्ठ पत्रकार भोपाल ) निमाड़ झोन से *श्री सोमनाथ तिवारी (वरिष्ठ पत्रकार मांडव), बुंदेलखंड झोन से विष्णु दयाल श्रीवास्तव* (ब्यूरो चीफ देशबंधु टीकमगढ़) मालवा झोन से *राजेश जोशी* (सम्पादक ,सांध्य दैनिक 6पीएम इंदौर-उज्जैन) , प्रदेश कोषाध्यक्ष पद के लिए *महेंद्र शर्मा सोनी*(ब्यूरो प्रमुख दैनिक आज वाराणसी ),
प्रदेश सचिव के रूप में मध्य क्षेत्र से *श्याम निगम* (सम्पादक ख़बरनेशनल राजगढ़), नर्मदापुरम झोन से *रावेंद्र मिश्रा (सम्पादक ख़बर भारत भोपाल )विंध्य झोन से संजय दवे (ब्यूरो लोक प्रदेश रीवा) निमाड़ झोन से श्री संजय मिश्रा* (ब्यूरो चीफ धार) मालवा झोन से *श्री अर्जुन राठौर* (वरिष्ठ पत्रकार इन्दौर),
संगठन सचिव *सुदर्शन सोनी* (रिपोर्टर मिडियावाला वेब न्यूज़ पोर्टल) *कमल सूर्यवंशी* (ब्यूरो चीफ ind24 शाजापुर
तबरेज खान (सम्पादक हिन्दी ख़बर इन्दौर भोपाल) और *रेखा पटेल* (ब्यूरो चीफ दैनिक जनसेवा समाचार भोपाल ) निर्विरोध चुने गए।
प्रदेश कार्यकारिणी का निर्वाचन भी निर्विरोध हुआ, जिसमें सर्वश्री *सुरेश मिश्रा जबलपुर, रूबी सरकार भोपाल ,शालू गोस्वामी शिवपुरी जगदीश विश्वकर्मा दमोह हटा, छोटू शास्त्री धार, सेफ मलिक भोपाल, दामोदर सिंह राजावत* संपादक ई ख़बर भोपाल, *नरेंद्र सिंह परमार टीकमगढ़ यशोवर्धन नायक टीकमगढ़ अभय सुराणा जावरा सुरेश मिश्रा* (सम्पादक द लुक जबलपुर) *सौरभ सोनी* हेमंत विजयवर्गीय देवास, बफी पटेल रायसेन, लक्ष्मण सिंह शिवपुरी, तीरथ श्रीवास्तव नरसिंहपुर, हेमलता उपाध्याय इन्दौर, राहुल सक्सेना गुना (डायरेक्टर ख़बरनेशनल) चुने गए। जम्प की प्रदेश महिला विंग की अध्यक्ष *रईसा मलिक*, संपादक सातवा फलक भोपाल,/उपाध्यक्ष *रश्मि अग्रवाल* (मुख्य कार्यकारी संपादक दैनिक लोक प्रदेश भोपाल) महासचिव *मोनू श्रीवास्तव* (सम्पादक अग्रोहा न्यूज़ भोपाल) के निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा भी की गई हैं।