
Jumped out of Lover’s House : प्रेमी के घर की तीसरी मंजिल से कूदी, तारों में उलझकर जान बची!
Indore : प्रेमी ने धोखे में रखकर दूसरी शादी कर ली। प्रेमिका को पता चला तो वह प्रेमी से बात करने गई। बातों-बातों में प्रेमी ने उससे अभद्रता की, तो वह नाराज होकर प्रेमी के घर की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। गनीमत रही कि कूदने के बाद वह बिजली के तारों में उलझ गई, जिससे उसे मामूली चोट आई है। युवती के कूदने का वीडियो गुरुवार को सामने आया है।
प्रेमी का परिवार युवती को अस्पताल लेकर पहुंचा और थोड़ी देर में वहां से भाग निकला। घटना बुधवार रात को सेन्ट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई। जानकारी लगते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता भी अस्पताल पहुंच गए। पुलिस के मुताबिक, खरगोन निवासी युवती अपने प्रेमी आवेश के घर पहुंची। यहां आवेश के साथ उसकी कहासुनी हुई। युवती का आरोप था कि आवेश ने किसी और से शादी की है और उसे धोखा दे रहा है। आवेश उसके साथ मारपीट करता रहा। इस दौरान युवती, प्रेमी का हाथ पकड़कर वो तीसरी मंजिल पर लेकर गई। दोनों छत पहुंचे जहां से युवती ने छलांग लगा दी। छलांग लगाने पहले दोनों के बीच कहासुनी और मारपीट भी हुई।
घटना को परिजनों ने छुपाया
प्रेमी का परिवार मामले को दबाता रहा। आवेश ने इस दौरान युवती के मोबाइल से चैटिंग और अन्य चीजें डिलीट कर दी। इसके बाद परिवार उसे छोड़कर अस्पताल से भाग गया। अस्पताल पहुंचे बजरंग जिला संयोजक पप्पी ठाकुर यहां से वे युवती को लेकर दूसरे अस्पताल चले गए। उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। इस मामले में बयान के बाद पुलिस आरोपी पक्ष पर एफआईआर दर्ज कर सकती है।
शादी के नाम पर दिया धोखा
युवती ने बताया कि आरोपी आवेश से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी। इसके बाद उसने 4 साल तक संबंध बनाए, लेकिन शादी नहीं की। इस मामले में पीड़िता ने एफआईआर दर्ज कराई थी। इस मामले में आवेश जेल भी जा चुका है। बाद में युवती के बयान बदलवाकर आवेश ने समझौते की पेशकश की और कहा कि वह जेल से आने के बाद शादी कर लेगा, लेकिन उसने शादी नहीं की। पीड़िता ने आरोप लगाया कि 15 अगस्त के दिन भी आरोपी ने नशा देकर उसके साथ रेप किया था। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।





