Junior Doctors Strike : अपनी मांगों को लेकर फिर काम बंद

575

 

Indore : प्रदेश में फिर एक बार जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने अपनी तीन सूत्री मांगों को लेकर काम बंद कर दिया। इसमें प्रमुख मांग NEET PG की कॉउंसलिंग के रुकने को लेकर है। उन्होंने आवाज उठाते हुए रीवा, ग्वालियर, जबलपुर सहित इंदौर में भी सरकारी हॉस्पिटलों में काम बंद कर सांकेतिक प्रदर्शन करके धरना दिया।

इंदौर में महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज परिसर में जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने डॉक्टरों की NEET PG की काउंसलिंग को लेकर न्यायालय में विचाराधीन केस को लेकर फिर से एक बार सांकेतिक प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि 6 जनवरी को न्यायालय में केस की सुनवाई होना है और पिछले दिनों प्रदर्शन किया गया था, तब प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने आश्वासन दिया था कि जल्द ही पूरे मामले को संज्ञान में लेकर निकाल निकाला जाएगा। लेकिन, अभी तक किसी भी तरह का कोई संतोषजनक अस्पताल जूनियर डॉक्टर्स को नहीं दिया गया। इस कारण आज फिर हमें प्रदर्शन करना पड़ रहा है। यह प्रदर्शन इंदौर ही नहीं जबलपुर रीवा ग्वालियर में भी किया जा रहा है पिछले दिनों एक हफ्ते तक सांकेतिक प्रदर्शन किया गया था।