
Jyoti Malhotra Case : जासूसी की आरोपी ज्योति मल्होत्रा 14 दिन की न्यायिक हिरासत में, महिला की जेल में रखा गया!
Hisar : जासूसी के आरोप में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा को हिसार पुलिस पेशी के लिए हिसार कोर्ट लेकर पहुंची। ज्योति मल्होत्रा को सिविल जज सुनील कुमार की अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। जानकारी के मुताबिक, ज्योति को हिसार की सेंट्रल जेल नंबर 2 में रखा गया, जो महिलाओं की जेल है।
पेशी के दौरान कोर्ट के अंदर के गेट बंद कर दिए गए थे और भारी पुलिस बल को मौके पर तैनात किया गया। ज्योति को इससे पहले पांच दिन और दूसरी बार चार दिन के रिमांड पर लिया गया था। रविवार शाम को चार दिन का रिमांड खत्म होने के बाद ज्योति को कोर्ट में पेश किया गया।
ज्योति को सुबह ही कोर्ट में पेश किए जाने के कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन, पुलिस ज्योति को करीब साढ़े तीन बजे कोर्ट में लेकर पहुंची। आज यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि हिसार एसपी शशांक कुमार ज्योति की कोर्ट में पेशी के बाद प्रेसवार्ता भी कर सकते हैं। वहीं, पुलिस को ज्योति के मोबाइल से डिलीट की गई कॉल डिटेल की रिपोर्ट मिल गई है। हालांकि अभी लैपटॉप से डिलीट डाटा की रिपोर्ट नहीं आई है।
ज्योति का विदेशी फंडिंग से इनकार
पुलिस की पूछताछ में ज्योति मल्होत्रा ने किसी भी तरह की विदेशी फंडिंग से इनकार किया। ज्योति ने कहा है कि वो सिर्फ व्लॉगिंग करने के लिए पाकिस्तान गई थी। हालांकि, हिसार पुलिस कह चुकी है कि ज्योति PIO (पाकिस्तान इंटेलिजेंस ऑपरेटिव) के संपर्क में थी। पाकिस्तान हाई कमीशन के कर्मचारी दानिश से उसके रिश्तों को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। वहीं, ज्योति मल्होत्रा के पिता हरीश मल्होत्रा ने अपनी बेटी को निर्दोष बताया। उन्होंने कहा था कि पहले 5 दिन में ज्योति मल्होत्रा की रिमांड से कुछ नहीं निकला, तो दोबारा से उसकी 4 दिन की पुलिस रिमांड क्यों ली गई। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी निर्दोष है। लेकिन, उनके पास ज्योति मल्होत्रा का केस लड़ने के लिए पैसे नहीं है। सरकार को उन्हें वकील उपलब्ध कराना चाहिए। क्योंकि वे अदालत में अपनी बेटी के लिए लड़ाई लड़ना चाहते हैं।





