

Jyotiraditya Scindia : जनसेवा मेरे खून के कतरे-कतरे में बसी हुई है, मैं आपके परिवार का सदस्य हूं!
माधव स्मृति मंच से अध्यक्ष निमिष व्यास के नेतृत्व में शहर की 16 हस्तियां हुई सम्मानित!
Ratlam : मैं यहां केन्द्र सरकार के केन्द्रीय मंत्री के रूप में नहीं आपके परिवार के सदस्य के रूप आया हूं। रतलाम मेरी राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं हैं, जनसेवा मेरे खून के कतरे-कतरे में बसी हुई हैं। राजनीतिक जिंदगी में हमें बहुत मिल जाते हैं लेकिन जनसेवक बहुत कम मिलते हैं। जनसेवा का पद पहले होता हैं, मेरे पिता सदैव कहा करते थे कि कभी भी जिंदगी में लक्ष्य राजनीति को मत बनाना, हमेशा लक्ष्य जनसेवा का रखना, राजनीति केवल एक माध्यम होना चाहिए उस कार्य की पूर्ति के लिए। क्योंकि राजनीति का लक्ष्य क्या है, राजनीति का लक्ष्य है सत्ता-कुर्सी कैसे भी हो उसे हासिल करना हैं। मैं आपका जनप्रतिनिधि नहीं परिवार का सदस्य हुं। यह बात केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को शहर के सागोद रोड स्थित जेएमडी रिसोर्ट में माधव रत्न सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कही।
बता दें कि समारोह में शहर के प्रबुद्ध, समाजसेवी, उद्योगपति एवं खेल जगत मे 16 हस्तियों को ‘‘माधव रत्न‘‘ से सम्मानित किया गया। समारोह मे केंद्रीय मंत्री सिंधिया के साथ प्रदेश जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, पूर्व मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, पूर्व मंत्री हिम्मत कोठारी, ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर, महापौर प्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, के.के.सिंह कालूखेडा, उज्जैन से राजेंद्र भारतीय एवं मंच अध्यक्ष निमिष व्यास मंचासीन रहें।
अतिथियों ने माधव रत्न समारोह का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। तत्पश्चात मंच अध्यक्ष निमिष व्यास ने स्वागत भाषण दिया।सिंधिया ने रतलाम की गौरवशाली सांस्कृतिक, सामाजिक और बौद्धिक विरासत की सराहना करते हुए कहा कि रतलाम सिर्फ एक शहर नही, अपितु संस्कृति और उसूलों का केंद्र है। जिले में मोबाइल नेटवर्क को दुरुस्त करने का आश्वासन देते हुए कहा कि जिन भी क्षेत्रों में नेटवर्क नहीं आ रहा है उसकी सूची बनाई जाए और वह हर क्षेत्र तक मोबाइल नेटवर्क पहुंचाने का कार्य करेंगे। इससे पूर्व समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने जिले के सैलाना क्षेत्र के ग्राम कैलकच्छ में नेटवर्क की समस्या का समाधान करने का आग्रह किया, जबकि महापौर प्रहलाद पटेल ने खेल सुविधा प्रदान करने का आग्रह किया।
यह समाजसेवी हुए सम्मानित!
समारोह में उद्योगपति एवं समाजसेवी राजकुमार अजमेरा, रक्तदान के क्षेत्र मे दिलीप भंसाली, कृषि क्षेत्र मे राजेश पटेल, समाजसेवा के लिए मांगीलाल ग्वालियरी, महिला सशक्तिकरण हेतु सुनीता पाठक, मलखंब एवं व्यायाम शाला के लिए गौरव जाट, शव वाहन व गौ-सेवा के लिए दिनेश वाघेला, नेत्रदान के लिए हेमंत मूणत, साहित्य के लिए आशीष दशोत्तर, उन्नत कृषि के लिए जितेन्द्र पाटीदार, जीव दया के लिए शैलेन्द्र गोठवाल, समाजसेवी कमलेश मेहता, चिकित्सा क्षेत्र मे डॉक्टर डॉली मेहरा, मानवसेवा के लिए गोविंद काकानी एवं सामाजिक कार्य हेतु सुभाष जैन को माधव रत्न से सम्मानित किया गया।
अतिथियों का स्वागत आयोजन समिति की और से निमिष व्यास, प्रवीण सोनी, कीर्ति शरण सिंह, विक्रम लोहिया, हितेश सुराणा, दिनेश शर्मा, गौरव अजमेरा, चेतन कोठारी, नीरज बरमेचा, सौरभ छाजेड, प्रितेश गादिया, विप्लव जैन, विशाल शर्मा, मदन सोनी, सुमित कटारिया, कीर्ति जायसवाल एवं कीर्ति बड़जात्या, गौरव एरन ने किया। मुख्य अतिथि सिंधिया को आचल व्यास ने तिलक लगाकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन आशीष शुक्ला ने तथा आभार कीर्ति बड़जात्या ने किया।