ग्वालियर: केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को बेहद महत्वपूर्ण दिन बताया है ।उन्होंने कहा कि समर शेड्यूल में रविवार से 150 फ्लाइट डोमेस्टिक और इंटरनेशनल स्तर पर शुरू की गई है । इनमें 135 फ्लाइट डोमेस्टिक है जबकि 15 फ्लाइट इंटरनेशनल हैं।
उन्होंने कहा कि दो साल से कोरोना संक्रमण के कारण हवाई यात्रियों पर तमाम बंदिशों के चलते उनके आने जाने पर एक तरह से प्रतिबंध सा लग गया था जिसे रविवार से पूरी तरह से हटा दिया गया है। स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मिलकर दिल्ली ग्वालियर लखनऊ वाया वाराणसी और गोरखपुर के बीच नई फ्लाइट शुरू की है। इस फ्लाइट के लोकार्पण के दौरान वे और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ वर्चुअल रूप से मौजूद रहे।