Kabaddi on Balidan Diwas : कबड्डी प्रतियोगिता का खिताब बदनावर ने जीता, इंडोरमा द्वितीय रही!

पंडित छोटू शास्त्री ने कहा 'यह मैदान नहीं कर्म की भूमि है!

494

अमझेरा से गोपाल खंडेलवाल की रिपोर्ट

Amjhera (Dhar) : 1857 के प्रथम क्रांतिकारी अमर शहीद राजा बख्तावर सिंह के 166 वे बलिदान दिवस पर नेहरू युवा केन्द्र व स्थानीय ग्रामीणों द्वारा जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका फाइनल खिताब बदनावर ने जीता, द्वितीय विजेता इंडोरामा (पीथमपुर) रहा। एक दिवसीय जिला स्तरीय आयोजन में 24 टीमों ने भाग लेकर अनूठा प्रदर्शन किया। सुबह 11 बजे शुरू हुई प्रतियोगिता देर रात 9 बजे तक चली।

इस दौरान सैकड़ों सैंकड़ों दर्शकों ने दूधिया रोशनी मे प्रत्येक मैच का आनंद लिया। 24 टीम के पहले राउंड के बाद 12 टीम सेकंड राउंड हुआ। 6 टीम आने के बाद 2 टीमों को बाय मिलने के बाद 4 टीम का मैच हुआ इसमें 2 टीम जीतने के बाद बाय वाले दो टीमों से क्वाटर फाइनल हुआ। सेमीफाइनल के बाद देर रात 9 बजे फाइनल मुकाबला हुआ। फाइनल मैच में बाद अतिथियों द्वारा विजेता, उपविजेता टीम को अतिथियों द्वारा पुरस्कार वितरण कर सम्मान किया गया।

WhatsApp Image 2023 02 10 at 8.27.03 PM

प्रतियोगिता मे धार, कुक्षी, बलेड़ी, सेमल्दा, मनावर, डही, राजपुरा, जूनापानी,आम्बासोटी, धामनोद, धरमपुरी आदि टीमों ने हिस्सा लेकर प्रदर्शन किया। विजेता टीम को पूर्व जनपद सदस्य नीलाम्बर शर्मा द्वारा 7 हजार 777 रुपए, मेडल व कप, उपविजेता टीम को दिलावरा के सरपंच लखन बूंदड़ द्वारा 5 हजार 555 रुपए प्रदान किया गया।

क्वाटर फाइनल में बलेड़ी ओर मनसा के बीच 14-14 अंकों का टाई मैच हो गया इस समय रोमांचक स्तिथि बन गई। टाई होने बाद रेफरी द्वारा सुपर ओवर का मैच हुआ जिसमें मनासा ने यह मैच जीत लिया। हालांकि मनसा सेमीफाइनल में हार गई थी। मैच रेफरी एनएसएस के विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। वहीं प्रतियोगिता में बेस्ट कैचर जिला पंचायत अध्यक्ष सरदार सिंह मेडा द्वारा 1100 रुपए, बेस्ट रेडर 1100 रुपए धार जिला पत्रकार संघ के पंडित छोटू शास्त्री द्वारा,बेस्ट ऑलराउंडर सचिव भरतसिंह सोलंकी द्वारा प्रदान किया गया।

हौसला रखे कल फिर मिलेगी विजय

कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मैच के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष सरदार सिंह मेडा, धार जिला पत्रकार संघ जिला अध्यक्ष पंडित छोटू शास्त्री, पूर्व जनपद सदस्य नीलाम्बर शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता रवि पाठक, जिला भाजपा सदस्य भगवानदास खंडेलवाल, सरपंच प्रतिनिधि शिवा मकवाना, जनपद सदस्य प्रतिनिधि शुभम दीक्षित, रघुनाथ सिंह बृजवासी, सचिव भारत सिंह सोलंकी आदि अन्य की उपस्थिति में पुरस्कार वितरण किए।

पं छोटू शास्त्री ने कहा कि यह मैदान नहीं कर्म की वह भूमि है जहां राजा बख्तावर जैसे महान योद्धा का जन्म हुआ इसकी मिट्टी सिर पर लगाने से ही हम विजय को प्राप्त कर लेते है। विजेता टीम को बधाई उपविजेता टीम हौसले रखे कल आपकी जीत निश्चित है।

जिला पंचायत अध्य्क्ष मेड़ा ने कहा कि यह महल परिसर आज भी राजा की शहादत को याद दिलाता है इस पावन भूमि को मेरा लाखो प्रणाम है। नीलांबर शर्मा, रवि पाठक ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन अभिजीत पंडित ने किया।

समस्त अतिथियों को नेहरू युवा केन्द्र जिला समन्वयक स्वप्निल देशमुख, शिक्षक अजय शर्मा ने बेच लगाकर स्वागत किया। नेहरू युवा केन्द्र द्वारा प्रथम व द्वितीय पुरस्कार प्रदान करने वाले लाभार्थियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया। कार्यक्रम का आभार युवा नेता शुभम दीक्षित ने व्यक्त किया।