इस अभिनेता ने 70 की उम्र में चौथी बार रचाई शादी, 29 साल छोटी हसीना संग लिए सात फेरे

1367

इस अभिनेता ने 70 की उम्र में चौथी बार रचाई शादी, 29 साल छोटी हसीना संग लिए सात फेरे

कबीर बेदी ने 70 साल की उम्र में अपने से 30 साल छोटी गर्लफ्रेंड से चौथी शादी रचाई थी. एक्टर के बर्थडे पर जानते हैं उनकी लव लाइफ. कबीर बेदी इंडियन सिनेमा के ऐसे कलाकार हैं, जिन्होंने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड में भी काफी काम किया है. वे शानदार एक्टर्स में शुमार किए जाते हैं.

जी हां, आपने सही सुना. कबीर बेदी ने चार शादियां की हैं. कबीर बेदी की कंट्रोवर्शियल मैरिड लाइफ के बारे में बात करें तो उन्होंने पहली शादी साल 1969 में . ओडिशी डांसर प्रोतिमा से की थी.

pjimage 83 1618199382272 1618199390986

इस शादी से उनके दो बच्चे थे पूजा बेदी और बेटा सिद्धार्थ. लेकिन फिर कबीर बेदी की नजदीकियां परवीन बॉबी से बढ़ने लगीं. ऐसे में कबीर बेदी और उनकी पहली पत्नी के रिश्ते में दूरियां आ गईं. फिर दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए. कबीर बेदी से अलग होने के कुछ समय बाद प्रोतिमा का निधन हो गयापरवीन बॉबी की वजह से कबीर बेदी की पहली शादी में दरार तो जरूर आई थी, लेकिन एक्ट्रेस के साथ भी कबीर बेदी का रिश्ता लंबे समय तक चल नही पाया था.  इसके बाद कबीर बेदी की जिंदगी में ब्रिटिश फैशन डिजाइनर सुसैन हम्फ्रेस की एंट्री हुई.

 

images 5

दोनों ने शादी रचा ली. लेकिन दोनों की शादी भी नहीं चल पाई और फिर  कबीर बेदी ने दूसरी पत्नी से भी तलाक ले लिया.लेकिन कबीर बेदी को पार्टनर की तलाश थी. दूसरी शादी टूटने के बाद कबीर बेदी ने 1990 में टीवी और रेडियो प्रेजेंटर निक्की से तीसरी शादी रचाई.

images 2 1

 

लेकिन शादी का सिलसिला यहीं तक नहीं थमा…तीसरी शादी टूटने के बाद कबीर बेदी ने अपने 70वें जन्मदिन पर अपनी गर्लफ्रेंड परवीन दोसांज से चौथी शादी रचाई. परवीन दोसांज के साथ कबीर बेदी करीब दस साल तक लिव इन रिलेशनशिप में रहे थे, जिसके बाद दोनों ने शादी करके अपने रिश्ते को नया नाम दिया.