Kailash Kher : इंदौर की स्वच्छता सफाईकर्मी महिलाओं को सूफी गायक ने सराहा!

महिलाओं से कहा 'आप स्वच्छता के सिपाही हैं, आपकी वजह से ही शहर साफ!

650

Kailash Kher : इंदौर की स्वच्छता सफाईकर्मी महिलाओं को सूफी गायक ने सराहा!

इंदौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर के स्वच्छता कर्मियों को शुक्रवार उस समय आश्चर्य हुआ जब जाने माने गायक पद्मश्री कैलाश खेर उनसे मिलने पहुंचे। वे सुबह एयरपोर्ट से उतरकर महिला सफाई कर्मियों से मिलने पहुंचे। कैलाश खेर को देखकर पहले तो सफाई कर्मियों को यकीन नहीं हुआ। बाद में जब उन्हें बताया गया तो वे हैरान हो गई। कैलाश खेर ने उनके साथ फोटो खिंचवाया और वीडियो बनवाया।
कैलाश खेर को एक प्रोग्राम में इंदौर में डॉक्टरेट की उपाधि मिली है, इसी सिलसिले में वे शुक्रवार सुबह इंदौर पहुंचे। एयरपोर्ट से बाहर निकलने पर उन्होंने दो महिला सफाईकर्मी दिखाई दी। कैलाश कार से उतरकर उनके पास पहुंच गए। पहले तो सफाई कर्मियों को यकीन नहीं हुआ कि उनसे कैलाश खेर मिलने आए हैं। लेकिन, सूफी गायक ने उनसे कहा कि इंदौर को स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर-वन उन्हीं लोगों ने बनाया है और इससे वे प्रभावित हैं। यही कारण है कि वे उनसे मिलने आए हैं। इस पर दोनों महिला सफाईकर्मियों ने उनके साथ फोटो खिंचवाया।

कैलाश खेर ने कहा कि शहर की महिला सफाईकर्मी बेहद पराक्रमी हैं। उन्होंने उन महिलाओं से कहा कि आप स्वच्छता के सिपाही हैं। आपकी वजह से ही शहर साफ सुथरा है। कैलाश ने इसे लेकर ट्वीट भी किया।
ट्वीट करके कैलाश खेर ने लिखा ‘पराक्रमी स्वच्छता कर्मी दिव्य आत्माओं से मुलाकात हुई। हमने इसे लेकर गीत भी बनाया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि मैंने स्वच्छता पराक्रमियों से बात की, उन्हें हंसाया भी!