Kailash Vijayvargiya : पिछड़ों को आरक्षण देना भाजपा का मिशन है राजनीति नहीं!

610

Indore : भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि पिछड़ों का आरक्षण हमारे लिए मिशन है, किसी के लिए राजनीति हो सकती है, पर हमारे लिए नहीं है। आरक्षण के लिए प्रदर्शन हो रहे हैं, जिसकी जरुरत ही नहीं है। भाजपा का संकल्प है कि पिछड़ों को आरक्षण मिलना ही चाहिए।

 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने पहले ही भाषण में कहा था कि हम पिछड़ों को आरक्षण देंगे! पहली बार भाजपा सरकार ने ही पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिलाया है।

राहुल गांधी के छुट्टी मनाने और कमलनाथ के कहीं दिखाई न देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वे लोग छुट्टी मनाने गए होंगे। उनके लिए 31 दिसंबर और एक जनवरी दीवाली से बड़े फेस्टिवल हैं। जैसे नेता हैं, वैसे ही उनके कार्यकर्ता हैं।

 

कालीचरण महाराज पर कार्रवाई के मुद्दे पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि उनकी बातों को समझा जा सकता है। हर जगह कानूनी कार्रवाई जरुरी नहीं होती। संतों को लेकर हमे थोड़ा लिबरल होने की जरूरत है। भाजपा की प्रबंधकारिणी से कई बड़े नेताओं की छुट्टी पर विजयवर्गीय ने कहा कि हम पिछडो को आगे लाने का काम कर रहे हैं।