Kailash Vijayvargiya in Action: चुनाव खत्म होते ही क्षेत्र में उतरे मंत्री विजयवर्गीय, कान्ह नदी के शुद्धिकरण के दिए निर्देश, देखिए वीडियो

951

Kailash Vijayvargiya in Action: चुनाव खत्म होते ही क्षेत्र में उतरे मंत्री विजयवर्गीय, कान्ह नदी के शुद्धिकरण के दिए निर्देश, देखिए वीडियो

इंदौर. लोकसभा चुनाव खत्म होते ही क्षेत्र में उतरे प्रदेश के नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय क्षेत्र में उतरे। उन्होंने इंदौर में कान्ह नदी के शुद्धिकरण के लिए कलेक्टर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
लोकसभा चुनाव सम्पन्न हो गए। मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने बंपर जीत दर्ज की। प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास तथा संसदीय कार्य मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय जी की रणनीति से भाजपा ने छिंदवाड़ा में कांग्रेस को पटखनी दे दी। इसी के साथ अब मंत्री श्री विजयवर्गीय मिशन मोड में लौट आए हैं।

नतीजों के अगले ही दिन बुधवार को उन्होंने विकास कार्यों की समीक्षा की। वे सुबह इंदौर में निकले। कान्ह नदी का निरीक्षण कर, स्पॉट से ही कलेक्टर से चर्चा की और नदी के शुद्धिकरण के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने कहा, बारिश से पहले कान्ह नदी शुद्धिकरण तथा संरक्षण के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे।