क्रिकेट टूर्नामेंट के मंच से ताजमहल पर बयान: कैलाश विजयवर्गीय फिर चर्चा में

47

क्रिकेट टूर्नामेंट के मंच से ताजमहल पर बयान: कैलाश विजयवर्गीय फिर चर्चा में

Bina-Sagar: मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चा में आ गए हैं। सागर जिले के बीना में आयोजित एक क्रिकेट टूर्नामेंट के शुभारंभ अवसर पर उन्होंने ताजमहल को लेकर टिप्पणी की, जिसके बाद राजनीतिक और सामाजिक हलकों में हलचल तेज हो गई।

▪️क्रिकेट टूर्नामेंट के मंच से दिया बयान
▫️बीना में स्वर्गीय राकेश सिरोठिया की स्मृति में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन कार्यक्रम में मंत्री विजयवर्गीय मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे। इसी दौरान अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि ताजमहल का निर्माण पहले मंदिर के रूप में किया जा रहा था, जिसे बाद में मुगल शासक शाहजहां ने मुमताज का मकबरा बना दिया।

▪️बयान के बाद शुरू हुई राजनीतिक चर्चा
▫️मंत्री की इस टिप्पणी के सामने आते ही सियासी गलियारों में इसे लेकर चर्चाएं शुरू हो गईं। विपक्षी दलों और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने इसे लेकर सवाल उठाए हैं, जबकि समर्थक वर्ग इसे उनकी वैचारिक सोच से जोड़कर देख रहा है। बयान को लेकर सोशल मीडिया पर भी बहस तेज हो गई है।

▪️ऐतिहासिक विषयों पर बयान हमेशा विवाद की जड़
▫️राजनीतिक जानकारों का कहना है कि ऐतिहासिक इमारतों और विरासत से जुड़े विषयों पर दिए गए बयान अक्सर विवाद का कारण बनते हैं। ताजमहल जैसे विश्व प्रसिद्ध स्मारक को लेकर की गई टिप्पणी संवेदनशील मानी जाती है और इसका असर राजनीतिक माहौल पर भी पड़ता है।

▪️पहले भी बयानों को लेकर रह चुके हैं सुर्खियों में
▫️कैलाश विजयवर्गीय इससे पहले भी अपने बेबाक और विवादित बयानों को लेकर कई बार सुर्खियों में रह चुके हैं। उनके ताजा बयान ने एक बार फिर यह साफ कर दिया है कि राजनीतिक मंचों से दिए गए शब्द किस तरह व्यापक बहस और प्रतिक्रिया को जन्म दे सकते हैं।