Kailash Vijayvargiya in Role of Father : दिवंगत दोस्त की बेटी की शादी में पिता बने कैलाश विजयवर्गीय, गेट पर स्वागत में खड़े रहे!
Indore : जीवन का इससे ज्यादा दुखद पल क्या होगा कि बेटी की शादी के 13 दिन पहले पिता का निधन हो जाए। लेकिन, ऐसे में कोई पिता की भूमिका में नजर आए तो वो मसीहा से कम नहीं होता। इंदौर में दो दिन पहले कुछ ऐसा ही हुआ। भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने अपने अभिन्न मित्र प्रदीप रघुवंशी की बेटी की शादी में पिता की जगह ली। दरवाजे पर खड़े होकर मेहमानों का स्वागत किया।
प्रदीप रघुवंशी का शादी के 13 दिन पहले जिम में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। वे वृंदावन होटल मालिक थे। उनकी बेटी का विवाह उस दिन हुआ, जब पिता की तेरहवीं थी। गमों को भुलाकर बेटी ने जिंदगी की नई शुरुआत की। लेकिन, पिता की याद भी आती रही। पिता के दोस्त पूरे शादी में रघुवंशी परिवार का साथ निभाया।
जिंदगी में उतार-चढ़ाव आते है। एक सिरे पर गम होते है तो दूसरे सिरे पर खुशियां खिलती है। वक्त के इस सितम को रघुवंशी परिवार ने जिंदादिली से जिया। 13 दिन पहले पिता प्रदीप रघुवंशी की जिम में अटैक आने से मौत हो गई थी। शादी की पत्रिका बांटी जा चुकी थी और मांगलिक पूजन भी हो चुका था। इसलिए परिजनों ने शादी नहीं टाली।
18 जनवरी को बेटी का ब्याह हुआ। कन्यादान की रस्म भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने निभाई। वे पूरे समय गेट पर खड़े रहकर शादी में आने वालों का अभिवादंन करते रहे। बुधवार को लाभ-गंगा परिसर में विवाह की रस्में हुई। स्टेज पर दुल्हन लाल जोड़े में सजी थी। मां और भाई उसका हाथ थामे खड़े थे। परिसर की एंट्री पर प्रदीप रघुवंशी की बड़ी सी तस्वीर लगी थी।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का रिश्ते निभाने का अंदाज़ उन्हें हमेशा दूसरो से अलग बनाता है।
शायद इसीलिए उनके साथ चाहने वालों की इतनी लंबी फ़ौज है..
अपने दिवंगत मित्र प्रदीप रघुवंशी की तेरहवी वाले दिन उनकी बेटी की शादी में एक पिता के रूप में सारे फ़र्ज़ अदा किये.. pic.twitter.com/nQfkpEUAx5
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) January 20, 2023
शादी में जो भी शामिल हुए, वे प्रदीप को याद करना नहीं भूले। समारोह मेें आर्केस्ट्रा पर जब बाबूल से जुड़े गीत गाए जा रहे थे, तब बेटी की आंखे भी पिता को खोज रही थी। प्रदीप के दोस्त बताते है कि बेटी की शादी को लेकर प्रदीप काफी उत्साहित रहते थे। शादी का क्या मेन्यू होगा। कैसा स्टेज सजाया जाएगा। सब प्रदीप ने तय किया था। बेटी के विवाह को लेकर प्रदीप की जो ख्वाईशें थी। उनका हमने सम्मान किया और बेटी की विवाह ठीक वैसा ही किया, जैसा प्रदीप चाहते थे। बस उन्ही की कमी थी।
अभिवादन करते रहे विजयवर्गीय
दूल्हा-दुल्हन के साथ मंच पर परिजन थे, तो गेट पर शादी में आने वाले मेहमानों का अभिवादन भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय कर रहे थे। उनके साथ विधायक रमेश मेंदोला भी खड़े थे। दिन में विवाह की रस्में पूरी हुई। तब भी विजयवर्गीय पत्नी आशा के साथ पहुंचे और बेटी के कन्यादान की रस्म में शामिल हुए। होटल वृंदावन के मालिक के मालिक प्रदीप रघुवंशी की 5 जनवरी को जिम में दिल का दौरा पड़ने सेे मौत हो गई थी। मृत्य के एक दिन पहले तक उन्होंने अपनी बेटी के विवाह के कार्ड बांटे थे। वे दो साल से जिम जाते थे और करीब एक से डेढ़ घंटा जिम में वर्कआउट करते थे।