Kailash Vijayvargiya : कैलाश विजयवर्गीय ने कहा ‘राहुल गांधी के बयानों को हम सीरियसली नहीं लेते!’

देखिए वीडियो :- धार के प्रभारी मंत्री ने पत्रकारों से बात करते हुए क्या प्रतिक्रिया दी!

236

Kailash Vijayvargiya : कैलाश विजयवर्गीय ने कहा ‘राहुल गांधी के बयानों को हम सीरियसली नहीं लेते!’

धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट 

Dhar : धार जिले में आज नगरीय प्रशासन एवं धार जिले के प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय पहुंचे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। प्रभारी मंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक के बाद जिला योजना समिति की बैठक ली। पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को आड़े हाथ लिया। उन्होंने राहुल गांधी की सोशल मीडिया पोस्ट पर कहा कि वे भारत को बदनाम करते रहते हैं। वे ढूंढतें है कि देश की बदनामी कैसे हो। राहुल गांधी जिस प्रकार के बयान दे रहे हैं मैं समझता हूं कि यह उनकी बुद्धि का परिचायक है।

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि राहुल गांधी को पता ही नहीं चलता कि वे देश में हैं या विदेश में! वे विदेश में जाकर पता नहीं क्या-क्या बोलते रहते और भारत को बदनाम करते हैं। वे तो ढूंढतें है कि देश की बदनामी कैसे हो। मध्य प्रदेश में आज अच्छे काम नहीं हो रहे है क्या? आज सिंचाई के क्षेत्र में मध्य प्रदेश के प्रोग्रेस की राहुल गांधी ने देखी है क्या? आज महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में हमने जितने काम किए वो राहुल गांधी ने देखे हैं क्या?

विजयवर्गीय ने कहा कि इसलिए हम नॉन सीरियस नेता के बयान को सीरियसली नहीं लेते। वे जिस प्रकार की बयानबाजी करते हैं, ऐसी बयानबाजी कोई सीरियस नेता नहीं करता। वे अभी संवैधानिक पद पर बैठे हैं, वे नेता प्रतिपक्ष हैँ, उनको समझना चाहिए कि जिस पद पर वे बैठे हैँ वहां पर कभी अटल बिहारी वाजपेई जैसे महान नेता बैठा करते थे, जिन्होंने कांग्रेस की सरकार की पैरवी यूनाइटेड नेशन में की थी। यह होता है जवाबदारी का पद। इसलिए राहुल गांधी जिस प्रकार के बयान दे रहे हैं मैं समझता हूं यह सही नहीं है।