Kailash Vijayvargiya’s Big Announcement: जिस बूथ में कांग्रेस को एक भी वोट नहीं मिलेगा, उसके इंचार्ज को मिलेंगे 51 हजार रूपए

नए-नए बयानों से कैलाश विजयवर्गीय बना रहे हैं माहौल!

1076
Kailash Vijayvargiya's Big Announcement

Kailash Vijayvargiya’s Big Announcement: जिस बूथ में कांग्रेस को एक भी वोट नहीं मिलेगा, उसके इंचार्ज को मिलेंगे 51 हजार रूपए

Indore : जिले की 9 विधानसभाओं में से भाजपा ने 3 के उम्मीदवार घोषित कर दिए। पहली लिस्ट में राऊ विधानसभा से मधु वर्मा के नाम की घोषणा की गई। दूसरी लिस्ट में देपालपुर से मनोज पटेल और क्षेत्र क्रमण-1 से कैलाश विजयवर्गीय को उम्मीदवार घोषित किया गया। राऊ और देपालपुर में तो कोई चुनावी माहौल नहीं बना, पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने क्षेत्र-1 में मोर्चा संभाल लिया। उनकी बयानबाजी से इस क्षेत्र में माहौल बनता दिखाई दे रहा है। जबकि, कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार संजय शुक्ला कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहे।

कैलाश विजयवर्गीय के बारे में सबको पता है कि वे बयानबाजी करने में कोई कसर नहीं छोड़ते और कई बार इस कारण विवादों में भी रहते हैं। अभी भी उनके बयानों से माहौल सरगर्मी आ रही है। विजयवर्गीय के पिछले दो दिनों में दिए बयानों के कारण प्रदेशभर में राजनीतिक हलचल तेज हो गई। कैलाश विजयवर्गीय ने गुरुवार को कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ‘मैं अगर समय नहीं दूंगा, तो भोपाल से बैठकर इशारा करूंगा तो आपका काम हो जाएगा।’ इससे पहले बुधवार को उन्होंने कहा था ‘मैं इंदौर-1 में सिर्फ विधायक बनने नहीं आया हूं। मुझे पार्टी की ओर से कुछ और बड़ी जवाबदारी मिलेगी और जब बड़ी जवाबदारी मिलेगी तो बड़ा काम भी करूंगा।’

कांग्रेस उम्मीदवार के पास जमीन

कैलाश विजयवर्गीय ने मंच से यह भी कहा कि मुझे सिर्फ इंदौर-1 ही नहीं जीतना है। हमें सरकार भी बनानी है इसलिए बाहर भी जाना पड़ेगा। इसलिए आप लोग मेरा चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस के उम्मीदवार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि उनके पास बहुत पैसा है, उन्होंने तो कमाया नहीं उनके पिता जी कमाकर छोड़ गए। उनकी करोड़ों की जमीन हैं। जिसे बेच-बेचकर वह बांट रहे हैं। कुछ भी कर रहे हैं। मुझे उनके बारे में कुछ नहीं कहना है। वह मेरे बच्चे जैसे हैं। लेकिन उन्होंने 5 साल में इंदौर-1 में विकास क्या किया है, यह बात आप लोग उनसे पूछना।

कांग्रेस को एक वोट भी न मिलने दें

गुरुवार को वार्ड क्रमांक-5 में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि आप सब लोग भाजपा को आशीर्वाद दीजिए कि इस वार्ड से कांग्रेस को एक भी वोट न मिले। जिस पोलिंग बूथ में कांग्रेस को एक भी वोट नहीं मिलेगा, उस बूथ के इंचार्ज को 51 हजार रूपए दूंगा। आप सब प्रयास करिए कि आपके वार्ड से कांग्रेस को एक भी वोट न मिले। क्योंकि, कांग्रेस ने यहां पर कोई काम नहीं किया है। मैं फोकट बात नहीं करता हूं। मैं जहां भी विधायक रहा वह विधानसभा विकास में नंबर-1 रही है।

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मैं इंदौर-4 में गया, इंदौर-2 में गया और महू से चुनाव लड़ा। आप वहां का विकास देख सकते हैं। यह मेरा प्रॉमिस है आप लोगों से कि पूरे इंदौर को उठाकर इंदौर-1 में ले आऊंगा। अब इंदौर-1 में भी विकास होगा। जब मैं महापौर था, मैंने टेंपो बंद कराए और बस चलवाई। मैंने ही मेट्रो का प्रस्ताव पास करवाया। इंदौर-1 में मैं 10 करोड़ की लागत से लाइब्रेरी बनवाऊंगा, कॉलेज बनवाऊंगा। चुनाव के बाद पहला काम नशे पर वार होगा। विजयवर्गीय आगे बोले कि यहां पर मेडिकल, सामान्य कॉलेज और ई-लाइब्रेरी बनाना है।