कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान, कहा- INDIA अंग्रेजों का दिया शब्द, इसे…

702
भाजपा सरकार और संगठन में अब बदलाव यानि भटकाव...

कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान, कहा- INDIA अंग्रेजों का दिया शब्द, इसे…

 

Indore: भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय संयुक्त विपक्ष के सनातन विरोधी बयान को लेकर लगातार मुखर हैं. मंगलवार को नीमच जिले में जन आशीर्वाद यात्रा के दूसरे दिन विजयवर्गीय ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इंडिया शब्द अंग्रेजों के साथ आया है. अंग्रेजों के जाने के साथ इसे चले जाना चाहिए.

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव ने आगे कहा कि इंडिया नहीं हर तरफ से भारत की मांग उठ रही है. सरकार इस पर विचार कर रही है. संयुक्त विपक्ष इंडिया का उद्देश्य सनातन का विरोध है., जिन्होंने सनातन विरोधी बयान दिया. उनका कांग्रेस के नेता भी समर्थन कर रहे हैं. यह दोहरा चरित्र है. अब उनके नेता हरि कथा जैसे आयोजन करा रहे हैं, लेकिन नकल से अक्ल नहीं आती. सुंदर वेश बनाकर तो सूर्पनखा भी गई थी जिसकी नाक काटी थी. विजयवर्गीय का यह बयान तमिलनाडु के मंत्री और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन की विवादास्पद टिप्पणी की बाद आया, जिसमें उन्होंने सनातन धर्म को खत्म करने की बात कही.