Kailash Vijayvargiya’s Warning : इंदौर में नशाखोरी और अश्लीलता नहीं चलेगी, कैलाश विजयवर्गीय की चेतावनी!

1043

Kailash Vijayvargiya’s Warning : इंदौर में नशाखोरी और अश्लीलता नहीं चलेगी, कैलाश विजयवर्गीय की चेतावनी!

पुलिस को कहा कि जो नशा करे उसे उल्टा टांग दो, मां अहिल्या की नगरी में अश्लीलता नहीं चलेगी!

देखिए VDO

Indore : प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने नशे के खिलाफ अपनी कड़ी चेतावनी फिर दोहराई। विधानसभा एक के वार्ड 10 में एक सदस्यता अभियान के दौरान उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि इंदौर में नशाखोरी नहीं होने दूंगा। उन्होंने मंच से ही पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि नशा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा ‘जिन्हें नशे की लत है, उन्हें उल्टा लटका देना चाहिए।’

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मैं नशे के बहुत खिलाफ हूं और मैं किसी भी स्थिति में शहर में नशा नहीं देखने दूंगा फिर उन्होंने वहां मौजूद एक पुलिस अधिकारी को कहा कि किसी भी स्थिति में शहर में नशा न करने देना न बिकने देना, जो करें उसे उल्टा टांग दो। उन्होंने कहा कि इससे हमारी माता बहनें बहुत परेशान होती हैं।

उन्होंने कहा कि मां अहिल्या की नगरी में अश्लील कपड़े पहनने वाली युवतियों के खिलाफ भी सख्त कदम उठाए जाने चाहिए। उनके इस बयान ने स्थानीय जनता का ध्यान खींचा, जहां उन्होंने संस्कृति और सभ्यता की रक्षा का आह्वान किया। मंत्री के इस सख्त रुख से स्पष्ट होता है कि वे अपनी सरकार की प्राथमिकता के तहत नशा और अश्लीलता के खिलाफ कार्रवाई को गंभीरता से ले रहे हैं।

विजयवर्गीय का यह बयान ऐसे समय में आया है जब राज्य में नशे की समस्या और अश्लीलता को लेकर विवाद बढ़ रहा है। दो दिन पहले एक युवती के अश्लील कपड़े पहनकर 56 दुकान और मेघदूत गार्डन के पास चाट चौपाटी पर घूमकर रील बनवा रही थी। उसे लेकर भी विवाद हुआ। उसे भी कैलाश विजयवर्गीय ने चेतावनी दी थी। इसके बाद उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से रील डिलीट कर दी और एक पोस्ट डालकर माफ़ी भी मांगी थी।