

काजोल के चाचा और फिल्ममेकर अयान मुखर्जी के पिता देब मुखर्जी का निधन
‘ब्रह्मास्त्र’ डायरेक्टर अयान मुखर्जी के पिता और काजोल के चाचा देब मुखर्जी का निधन हो गया है. ऐसे में फिल्मी सितारे उनके अंतिम दर्शन करने के लिए अयान के घर पहुंच रहे हैं.
बॉलीवुड डायरेक्टर अयान मुखर्जी के पिता और काजोल के चाचा देब मुखर्जी का निधन हो गया है. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज चल रहा था. आज सुबह सोते हुए ही उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया जिसके बाद अब उनका अंतिम संस्कार किया जा रहा है. ऐसे में देब के रिश्तेदार और फिल्मी सितारे उनके अंतिम दर्शन करने के लिए अयान मुखर्जी के घर पहुंच रहे हैं.
चाचा देब मुखर्जी के निधन की खबर सुनते ही एक्ट्रेस काजोल भाई अयान के घर पहुंचीं. इस दौरान एक्ट्रेस को व्हाइट सूट और आखों पर चश्मा लगाए देखा गया. एक्ट्रेस के साथ उनके बेटा युग भी दिखाई दिया. बता दें कि काजोल अपने चाचा देब के काफी करीब थीं.
अयान के घर पहुंचे आलिया-रणबीर
आलिया भट्ट रणबीर कपूर के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने अलीबाग गई हुई थीं. अयान मुखर्जी के पिता के निधन की खबर मिलते ही कपल उनके घर हिम्मत बंधाने पहुंचा. बता दें कि रणबीर-आलिया अयान के करीबी दोस्त हैं. इस दौरान आलिया को व्हाइट सूट के साथ ब्लैक सनग्लासेस पहने देखा गया.
जया बच्चन भी इस मुश्किल घड़ी में अयान के घर के बाहर नजर आईं. उन्होंने कार से उतरते ही काजल को गले लगा लिया और एक्ट्रेस से हमदर्दी करती नजर आईं.
करण जौहर और आशुतोष गोविरकर भी पहुंचे
फिल्म मेकर करण जौहर और आशुतोष गोवारिकर भी देब मुखर्जी के अंतिम संस्कार में पहुंचे. वहीं सिंगर शान मुखर्जी भी इस दौरान उनके घर के बार दिखाई दिए. इसके अलावा फिल्म मेकर किरण राव भी नजर आई.