पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा कलियासोत डेम- जल संसाधन मंत्री सिलावट ने किया निरीक्षण

1730

भोपाल-
जल संसाधन, मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने अधिकारियों के साथ कलियासोत बाँध का निरीक्षण किया। इस दौरान डेम में जल भराव, बांध की सुरक्षा, गेट के मेंटेनेंस और पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने को लेकर जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। मौके पर कार्यपालन यंत्री श्री नितिन कुहिकर, अनुविभागिय अधिकारी श्री अविनाश साहू, कार्यपालन यंत्री (विद्युत यांत्रिकी) श्री मनोज मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा कलियासोत डेम
कलियासोत डेम के निरीक्षण के दौरान जल संसाधन मंत्री ने डेम के आस पास के स्थल को पर्यटन स्थल के रूप में और अधिक विकसित करने एवं सौंदर्यीकरण करने के निर्देश दिए। जिससे स्थानीय लोगों को अधिक से अधिक रोजगार प्राप्त हो सके। उन्होंने जलाशय के किनारे बड़े स्तर पर फलदार व छायादार पौधे लगाने की बात कही। कलियासोत डेम को पर्यटन के साथ-साथ फिल्म की शूटिंग, वाटर स्पोर्ट्स सेंटर, डेम के पास पर्यटकों को ठहरने की व्यवस्था, खाने-पीने के लिए रेस्टूरेंट, चिल्ड्रेन पार्क, पार्किंग सहित अन्य सुविधाओं को विकसित करने को लेकर चर्चा की गई।

WhatsApp Image 2022 08 03 at 4.40.49 PM

गेट के मेंटेनेंस पर ध्यान दें अधिकारी- श्री सिलावट
जल संसाधन मंत्री डेम के निरीक्षण के दौरान गेट से पानी बहता देख नाराज हो गए। उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि पानी की एक बूंद का भी नुकसान नहीं होना चाहिए। संबंधित अधिकारी को गेट के मेंटेनेंस पर ध्यान देने और पानी की बर्बादी को रोकने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने विभाग के अधिकारियों से डेम में जल-भराव की स्थिति का जायजा लिया और बांध की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए।