Kalicharan Maharaj : फिर गांधी जी पर विवादास्पद बयान देकर सुर्ख़ियों में!

'शिवाजी महाराज, गुरु गोविन्द सिंह महाराज, राणा प्रताप को पथभ्रष्ट कहा उस व्यक्ति से नफरत करता हूँ'

1036
Kalicharan Maharaj

Kalicharan Maharaj : फिर गांधी जी पर विवादास्पद बयान देकर सुर्ख़ियों में!

Indore : महात्मा गांधी के बारे में विवादित टिप्पणी करने से सुर्ख़ियो में आए कालीचरण महाराज ने उज्जैन में एक बार फिर विवादित बयान दिया। उन्होंने गांधी जी के लिए कहा की जिस व्यक्ति ने छत्रपति शिवाजी महाराज, गुरु गोविन्द सिंह महाराज, राणा प्रताप को पथभ्रष्ट कहा उस व्यक्ति से में नफरत करता हूँ।

इससे पहले कालीचरण महाराज रायपुर में महात्मा गांधी पर दिए गए बयान पर उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई थी। जेल में रहने के बाद जब वो छूटकर आये तो इंदौर में खुले आम उन्होंने तलवार लहराई थी,और अब उज्जैन में भी उन्होंने विवादित बयान दिया।

रायपुर में गांधी जी पर टिपण्णी करने के बाद जेल भेजे गए कालीचरण महाराज जेल से छूटने के बाद इंदौर और फिर उज्जैन के महाकालेश्वर में दर्शन के लिए पहुंचे। इस बीच हरी फाटक चौराहे पर हिन्दू महा सभा ने ढोल नगाड़ो के बीच हार-फूल माला से उनका स्वागत किया। कालीचरण महाराज ने कहा की में उज्जैन में अगस्तेश्वर महादेव, हरसिद्धि माँ, महाकाल मंदिर सहित गढ़ कालिका माता मंदिर के दर्शन के लिए पहुंचा हूँ।

जब उनसे महात्मा गांधी पर दिए विवादित बयान को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा में अपनी बात पर आज भी कायम हूँ। जिस व्यक्ति ने छत्रपति शिवाजी महाराज, गुरु गोविन्द सिंह महाराज, राणा प्रताप को पथभ्रष्ट कहा उस व्यक्ति से में नफरत करता हूँ। मेरे विचार सोचे समझे बोले गए है उसका कोई पश्चाताप नहीं है।