कालीचरण महाराज खजुराहो की लॉज में किराए का कमरा लेकर रुके थे,पुलिस ने लॉज संचालक को भी लिया हिरासत में

786

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

●बागेश्वर धाम होम स्टे नाम की लाज से हुई गिरफ्तारी, गड़ा गाँव में है लाज, कालीचरण की गिरफ्तारी के बाद बमीठा पुलिस ने लॉज संचालक भागचंद्र शिवहरे को लिया हिरासत में, पुलिस ने लॉज की ली तलाशी..

छतरपुर: रायपुर में आयोजित धर्म संसद में महात्मा गांधी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले कालीचरण महाराज को रायपुर पुलिस ने खजुराहो से गिरफ्तार कर लिया है। कालीचरण महाराज के खिलाफ रायपुर के दो थानों में केस दर्ज है। इसके बाद से ही पुलिस उनकी तलाश कर रही थी।

वीडियो: गिरफ्तार करके ले जाती रायपुर पुलिस

 

रायपुर के एएसपी अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि रायपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि वे खजुराहो से 25 किलोमीटर दूर बागेश्वर धाम के पास किराए का कमरा लेकर रुके हुए थे। उन्होंने अपने सभी मोबाइल बंद कर रखे थे। देर शाम तक टीम आरोपित को लेकर रायपुर पहुंचेगी, जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।

महात्मा गांधी पर की गई अभद्र टिप्पणी के बाद रायपुर के टिकरापारा थाने में कालीचरण महाराज पर धारा 294, 505B 295A 53A के तहत केस दर्ज किया गया था। इसके बाद से ही पुलिस उन्हें तलाश रही थी।

विरोध के बाद कालीचरण महाराज का एक और वीडियो सामने आया था जो उसने छतरपुर के पल्लवी गेस्ट हाउस से बनाया था, जिसमें उन्होंने अपने बयानों पर माफी मांगने से इनकार कर दिया था।